Sports

अफगानिस्तान का वर्ल्ड कप 2023 में सफर खत्म, साउथ अफ्रीका ने 5 विकेट से दी मात| Hindi News



World Cup 2023: साउथ अफ्रीका की टीम ने शुक्रवार को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए वर्ल्ड कप मुकाबले में अफगानिस्तान को 5 विकेट से मात दे दी है. इस हार के साथ ही अफगानिस्तान की टीम वर्ल्ड कप 2023 से बाहर हो गई है. अफगानिस्तान को वर्ल्ड कप 2023 के सेमीफाइनल में जगह बनाने के लिए साउथ अफ्रीका को इस मैच में 438 रनों से हराने की जरूरत थी, जो एक असंभव जैसा टास्क था. अफगानिस्तान की टीम को इस मैच में साउथ अफ्रीका के हाथों मुंह की खानी पड़ी है और इसी के साथ ही उसका वर्ल्ड कप 2023 में सफर भी खत्म हो गया है. 
साउथ अफ्रीका ने अफगानिस्तान को दी शिकस्त अफगानिस्तान की टीम इस मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 244 रनों पर ऑल आउट हो गई. साउथ अफ्रीका की टीम को इसी के साथ ही जीत के लिए 245 रनों का टारगेट मिला. अफगानिस्तान के लिए युवा ऑलराउंडर अजमतुल्लाह ओमरजई ने नाबाद 97 रन की पारी खेली. ओमरजई ने टूर्नामेंट में अच्छी लय जारी रखते हुए 107 गेंद में सात चौके और तीन छक्के जड़े. साउथ अफ्रीका के लिए सबसे सफल गेंदबाज जेराल्ड कोएत्जी रहे जिन्होंने 10 ओवर में 44 रन देकर 4 विकेट झटके. 245 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए साउथ अफ्रीका की टीम ने 47.3 ओवर में 5 विकेट गंवाकर 247 रन बना लिए और अफगानिस्तान को मात दे दी. 
अफगानिस्तान की टीम 244 रनों पर सिमटी
अफगानिस्तान की टीम साउथ अफ्रीका के खिलाफ 244 रन बनाने में सफल रही. अफगानिस्तान के कप्तान हशमतुल्लाह शाहिदी ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया, जिसके बाद टीम ने अच्छी शुरूआत की लेकिन पहले ही सेमीफाइनल में पहुंच चुकी साउथ अफ्रीका ने चार रन के अंदर तीन विकेट झटककर 11वें ओवर में प्रतिद्वंद्वी टीम का स्कोर तीन विकेट पर 45 रन कर दिया. इससे ऐसा लग रहा था कि शाहिदी का फैसला उन पर ही उलटा पड़ गया, क्योंकि कप्तान तेम्बा बावूमा ने अपने गेंदबाजों का बखूबी इस्तेमाल किया. पर साउथ अफ्रीका के तेज गेंदबाज लुंगी एनगिडी को टखने में परेशानी के कारण मैदान से बाहर जाना पड़ा. उन्होंने रहमत शाह और मोहम्मद नबी के विकेट लिए.
डिकॉक ने स्टंप के पीछे रिकॉर्ड छह कैच लपके
रहमतुल्लाह गुरबाज (21 गेंद, 25 रन) ने रबाडा की गेंद पर लॉन्ग ऑन में छक्का जड़ा और फिर उन्होंने इसी गेंदबाज पर खूबसूरत कवर ड्राइव शॉट लगाया. रहमतुल्लाह गुरबाज ने जेराल्ड कोएत्जी पर दो चौके लगाए. बावूमा ने केशव महाराज को गेंदबाजी पर लगाया और इस बाएं हाथ के स्पिनर ने गुरबाज का बड़ा विकेट झटक लिया. इस विकेट के बाद दक्षिण अफ्रीका ने तेजी से दो और विकेट झटक लिए. पिछले मैच में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शानदार शतक जड़ने वाले इब्राहिम जदरान से काफी उम्मीदें थी, लेकिन वह कोएत्जी की गेंद पर डिकॉक को आसान कैच देकर आउट हुए. डिकॉक ने स्टंप के पीछे रिकॉर्ड छह कैच लपके.
ओमरजई और राशिद ने 44 रन जोड़े
महाराज ने फिर कप्तान शाहिदी को अतिरिक्त उछाल लेती गेंद पर आउट किया. ओमरजई और राशिद खान ने छठे विकेट के लिए 44 रन की साझेदारी निभाकर स्कोर चलायमान रखा, जिससे टीम ने 150 रन का आंकड़ा पार किया. पर राशिद (14 रन) के आउट होने से यह भागीदारी टूट गई. ओमरजई ने फिर नूर अहमद (26 रन) के साथ मिलकर 44 रन की भागीदारी निभाई.



Source link

You Missed

HIV tansmission to Thalassemia children in Jharkhand exposes gaps in India’s blood banking system: Advocacy group
Top StoriesNov 4, 2025

झारखंड में थैलेसेमिया रोगियों में HIV संचरण ने भारत के रक्त बैंकिंग प्रणाली में खामोश क्षेत्रों को उजागर किया: एक अभिव्यक्ति समूह

नई दिल्ली: झारखंड में थैलेसेमिया रोगियों को रक्त परिसंचरण के माध्यम से एचआईवी के प्रसार के मामले से…

Police dogs Jack and Rambo help Haryana cops bust illegal arms cache
Top StoriesNov 4, 2025

हरियाणा पुलिस के कुत्ते जैक और रामबो ने अवैध हथियारों के भंडार को पकड़ने में मदद की

चंडीगढ़: पुलिस की बहादुरी की कहानियों में अक्सर मानव नायकों पर ध्यान केंद्रित किया जाता है, लेकिन हाल…

authorimg
Uttar PradeshNov 4, 2025

मेरठ समाचार: हत्या की ऐसी कहानी, नहीं देखी होगी फिल्मों में भी, असम से निकला कनेक्शन, 12000 रुपये में…

मेरठः उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले के जानी थाना क्षेत्र में अज्ञात महिला की लाश मिलने की घटना…

Scroll to Top