Sports

AFG vs IRE Match stopped for Mohammad Nabi and Hashmatullah Shahidi broke fast in Ramadan on the field | AFG vs IRE: मोहम्मद नबी और शाहिदी के लिए रुका मैच, रमजान में मैदान पर ही बैठकर खोला रोजा, वीडियो वायरल



FG vs IRE: अफगानिस्तान ने आयरलैंड के खिलाफ 3 वनडे मैचों की सीरीज 2-0 से जीत ली है. उसने शारजाह में खेले गए तीसरे मुकाबले में आयरिश टीम को 117 रन से हराया. अफगानिस्तान ने पहला मैच 35 रन से अपने नाम किया था. उसके बाद दूसरा मुकाबला बारिश के कारण रद्द हो गया था. अब दोनों टीमों के बीच 3 टी20 मैचों की सीरीज खेली जाएगी. उसका पहला मुकाबला 15 मार्च को खेला जाएगा. सीरीज के सभी मैच शारजाह में ही खेले जाएंगे.
नबी और शाहिदी ने खाया खजूरअफगानिस्तान और आयरलैंड के बीच दूसरे वनडे मैच के दौरान रोजा खोलने के लिए खिलाड़ियों को समय दिया गया. रमजान के महीने में मैच होने के कारण ऐसा होता है. क्रिकेट के अलावा फुटबॉल के मुकाबलों में भी यह देखने को मिलता है. अफगानिस्तान के ऑलराउंडर मोहम्मद नबी और कप्तान हशमतुल्लाह शाहिदी की तस्वीर और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. इसमें दोनों खिलाड़ी खजूर खाते हुए नजर आ रहे हैं. 
शुरू हो चुका है रमजान का महीना
नबी और शाहिदी उस समय बल्लेबाजी के लिए क्रीज पर थे. अंपायरों ने रोजा खोलने के लिए कुछ देर तक मैच को रोक दिया. नबी घुटनों के बल बैठकर खजूर खाते दिखे. उसके बाद वह पानी भी पीते नजर आए. अफगान टीम के बाकी खिलाड़ी ड्रेसिंग रूम में रोजा खोलते नजर आए. बता दें कि इस्लाम धर्म का पवित्र महीना रमजान शुरू हो चुका है. इस दौरान सूरज ढलने के दौरान कुछ खाया जाता है. इसे इफ्तार कहते हैं. वहीं, सूर्योदय से पहले सेहरी होता है. उस दौरान भी कुछ खाते हैं. इसके बाद पूरे दिन न कुछ खाते हैं और न ही कुछ पीते हैं.
 
pic.twitter.com/SlDVZCuFyr
— Cric guy (@Cricguy88) March 13, 2024
 
प्लेयर ऑफ द मैच बने मोहम्मद नबी

मैच में टॉस जीतकर आयरलैंड ने गेंदबाजी का फैसला किया. अफगानिस्तान ने 50 ओवर में 9 विकेट पर 236 रन बनाए. जवाब में आयरलैंड की टीम 35 ओवर में 119 रन पर सिमट गई. नबी ने मैच में 48 रन बनाने के साथ-साथ 5 विकेट भी झटके. प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड मिला. सीरीज के 2 मैच में 172 रन बनाने वाले रहमनुल्लाह गुरबाज को प्लेयर ऑफ द सीरीज चुना गया.
शाहिदी और गुरबाज की फिफ्टी
अफगानिस्तान के लिए कप्तान हसमतुल्लाह शाहिदी ने 68 और रहमनुल्लाह गुरबाज ने 51 रन बनाए. मोहम्मद नबी ने 48 रन की पारी खेली. इब्राहिम जादरान ने 22 रन का योगदान दिया. मार्क अडायर ने सबसे ज्यादा 3 विकेट लिए. आयरलैंड के लिए बल्लेबाजी में कप्तान पॉल स्टर्लिंग ने 50 रन की पारी खेली. कर्टिस कैम्फर ने 43 रन बनाए. इन दोनों के अलावा कोई भी बल्लेबाज दहाई आंकड़ा नहीं छू सका. नबी ने 5 और नानग्याल खारोटी ने 4 विकेट झटके.




Source link

You Missed

As EC launches training for SIR, BLOs in Bengal protest over lack of official duty status, security cover
Society has accepted RSS, it cannot be banned because a few politician wishes for it: Dattatreya Hosabale
Top StoriesNov 1, 2025

समाज ने आरएसएस को स्वीकार कर लिया है, इसलिए कुछ राजनेताओं की इच्छा के कारण इसे प्रतिबंधित नहीं किया जा सकता: दत्तात्रेय होसबाले

लेकिन जब स्वयंसेवक खुद सरकार को चला रहे हैं, तो सरकार के साथ हमारी संवाद की स्थिति बेहतर…

Russia says it remains in touch with Indian authorities over custody dispute
Top StoriesNov 1, 2025

रूस ने कहा है कि वह भारतीय अधिकारियों के साथ गिरफ्तारी विवाद के मामले में संपर्क में है।

नई दिल्ली: भारत में रूसी दूतावास ने कहा है कि वह विक्टोरिया बसु के मामले में भारतीय अधिकारियों…

Scroll to Top