India vs England: टीम इंडिया (Team India) के इंग्लैंड दौरे की शुरुआत 1 जुलाई से होने जा रही है. दोनों टीमों के बीच सबसे पहले एक टेस्ट खेला जाएगा. इसके बाद 3 वनडे और 3 टी20 मैचों की सीरीज खेली जाएगी. इन लिमिटेड ओवर की सीरीज से पहले टीम इंडिया के लिए एक बड़ी खुशखबरी आई है. विराट कोहली का एक बड़ा दुश्मन इस सीरीज के बाहर हो गया है.
लिमिटेड ओवर सीरीज से बाहर हुआ ये खिलाड़ी
इंग्लैंड के खिलाफ लिमिटेड ओवर सीरीज से पहले टीम इंडिया और विराट कोहली (Virat Kohli) के लिए अच्छी खबर ये है कि इंग्लिश टीम के स्टार स्पिनर आदिल रशीद (Adil Rashid) इस सीरीज का हिस्सा नहीं होंगे. आदिल रशीद (Adil Rashid) ने हज यात्रा पर जाने के लिए ईसीबी (ECB) से छुट्टियों की मांग की थी और उन्हें अनुमति भी मिल गई है.
विराट कोहली को मिलेगी राहत
विराट कोहली (Virat Kohli) और स्पिनर आदिल रशीद (Adil Rashid) के बीच हमेशा रोमांचक जंग देखने को मिलती है. आदिल रशीद के सामने विराट काफी परेशान नजर आते हैं, ऐसें में आदिल रशीद के ना होने से विराट को काफी फायदा होगा. आदिल रशीद ने वनडे की 8 पारियों में विराट को तीन बार आउट किया है, वहीं टी20 में 2 बार उनका शिकार किया है.
इस तारीख को होंगे हज के लिए रवाना
आदिल रशीद शनिवार को हज के लिए उड़ान भर सकते हैं. उन्होंने ईएसपीएन क्रिकइन्फो से बात करते हुए कहा, ‘मैंने ईसीबी और यॉर्कशायर से बात की, उन्होंने मेरा साथ दिया. उन्होंने कहा कि में जा सकता हूं और जब चाहूं वापस आ सकता हूं. मैं और मेरी पत्नी कुछ हफ्तों के लिए बाहर जाएंगे. हर धर्म में अलग चीजें होती हैं इस्लाम में यह सबसे बड़ी बात है. इंडिया के खिलाफ सीरीज है यह मेरे दिमाग में नहीं आया मैंने सोचा कि मुझे जाना है बस.

PIL against Arundhati Roy’s new book cover in Kerala HC
KOCHI: The Kerala High Court on Thursday directed the central government to respond to a Public Interest Litigation…