Sports

अद्भुत कैच… बाउंड्री लाइन पर फिल साल्ट और टिम डेविड ने किया बड़ा करिश्मा, इंटरनेट पर आग की तरह फैला Video



IPL 2025: मुंबई इंडियंस (MI) के खिलाफ सोमवार को खेले गए IPL मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के फील्डर्स फिल साल्ट और टिम डेविड ने बाउंड्री लाइन पर बड़ा करिश्मा कर दिया. दरअसल, फिल साल्ट और टिम डेविड ने मिलकर बाउंड्री लाइन पर मुंबई इंडियंस के क्रिकेटर दीपक चाहर का एक अद्भुत कैच पूरा किया. इंटरनेट पर इस कैच का वीडियो आग की तरह फैल रहा है. बता दें कि रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने सोमवार को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए IPL मैच में मुंबई इंडियंस (MI) को 12 रनों से हरा दिया. इस मैच में पहले बैटिंग करते हुए रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) की टीम ने मुंबई इंडियंस (MI) के सामने जीत के लिए 20 ओवरों में 222 रनों का टारगेट रखा. जवाब में मुंबई इंडियंस (MI) की टीम 20 ओवरों में 9 विकेट पर 209 रन ही बना सकी.
फिल साल्ट और टिम डेविड ने किया बड़ा करिश्मा
दरअसल, मुंबई इंडियंस (MI) की पारी के दौरान 20वें ओवर में फिल साल्ट और टिम डेविड ने मिलकर बाउंड्री लाइन पर मुंबई इंडियंस के क्रिकेटर दीपक चाहर का एक अविश्वसनीय कैच पूरा किया. हुआ यूं कि इस ओवर में गेंदबाजी करने आए रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के स्पिनर क्रुणाल पांड्या की दूसरी ही गेंद पर दीपक चाहर ने डीप मिडविकेट की तरफ हवाई शॉट खेल दिया. गेंद बाउंड्री पारी करती इससे पहले ही फिल साल्ट ने छलांग लगाकर गेंद को लपका, तभी उन्हें एहसास हुआ कि वह बाउंड्री पार कर जाएंगे. ऐसे में उन्होंने चतुराई से गेंद को टिम डेविड की तरफ फेंका, जिन्होंने कैच को पूरा किया. फिल साल्ट और टिम डेविड के इस शानदार टीमवर्क के कारण दीपक चाहर को शून्य के निजी स्कोर पर आउट होकर लौटना पड़ा.
(@IPL) April 7, 2025

क्रुणाल पांड्या और रजत पाटीदार का शानदार प्रदर्शन
बता दें कि रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के लिए इस मैच में कप्तान रजत पाटीदार और क्रुणाल पांड्या ने शानदार प्रदर्शन किया है. क्रुणाल पांड्या ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ मैच में 4 ओवर में 45 रन देकर 4 विकेट झटके. रजत पाटीदार ने मुंबई इंडियंस (MI) के खिलाफ मैच में 32 गेंदों पर 64 रन ठोके थे. रजत पाटीदार को उनकी इस शानदार पारी के लिए ‘मैन ऑफ द मैच’ चुना गया. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) की टीम अभी छह अंक लेकर प्वाइंट्स टेबल में तीसरे स्थान पर है. RCB का अगला मैच 10 अप्रैल को बेंगलुरु में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ होगा.
मुंबई इंडियंस चार मैच हारी
मुंबई इंडियंस ने IPL 2025 में अब तक अपने पांच में से चार मैच हारे हैं, जिसके बाद टीम के हेड कोच महेला जयवर्धने ने कहा है कि वह सीनियर खिलाड़ियों को अच्छा प्रदर्शन करने के लिए प्रोत्साहित करेंगे. महेला जयवर्धने ने कहा, ‘वास्तव में नहीं. परिणाम भले ही हमारे अनुकूल नहीं रहे हैं, लेकिन इसके साथ ही आपको यह स्वीकार करना होगा कि हमने कुछ अच्छी क्रिकेट खेली है. मैं अब भी सीनियर खिलाड़ियों को टीम में बनाए रखने का समर्थन करूंगा. मैं उन सभी खिलाड़ियों का समर्थन करूंगा जिन पर हमने भरोसा दिखाया है. उनके पास कौशल है, लेकिन हमें थोड़ा अधिक निर्मम होने की जरूरत है.’



Source link

You Missed

Scroll to Top