अभिषेक जायसवाल/वाराणसी: धर्म अध्यात्म के शहर बनारस में हर दिन बदलाव की नई तस्वीर देखने को मिल रही है. ऐसी ही एक खूबसूरत तस्वीर इन दिनों बाबा विश्वनाथ के गंग द्वार की हेरिटेज दीवारों पर नजर आ रही है. इसके दीवाने इन दिनों हर तरफ है. दरअसल भगवान शंकर की स्तुति, विश्वनाथ कॉरिडोर का निर्माण और पीएम मोदी का काशी प्रेम…इन सब की झलक लेजर शो के जरिए काशी विश्वनाथ के गंग द्वार पर इन दिनों दिख रही है.इस लेजर शो में काशी विश्वनाथ धाम के गंग द्वार की दीवारों पर अलग-अलग आकर्षित करने वाली आकृतियों के साथ शिव स्तुति श्रद्धालुओं को लुभा रहा है. यह लेजर शो विश्वनाथ कॉरिडोर बनने की कहानी भी बयान कर रहा है. इसमें पीएम मोदी की वो तस्वीर खासा आकर्षित कर रही है, जिसमें उन्‍होंने गेरुआ वस्त्र पहनकर गंगा में जल अर्पित किया था.लेजर शो का ट्रायल जारीवाराणसी प्रशासन द्वारा देव दीपावली के मद्देनजर पर्यटकों और श्रद्धालुओं के लिए इस लेजर शो का ट्रायल कर रही है. सब कुछ ठीक रहा तो जल्द ही इसे रेगुलर तौर पर शुरू किया जाएगा. वाराणसी के कमिश्नर कौशल राज शर्मा ने बताया कि इस लेजर शो के जरिए देश-दुनिया से आये श्रद्धालुओ को शिव की स्तुति और काशी का महत्व सुनाया और दिखाया जाएगा.अध्यात्म और संस्कृति का अनूठा संगमस्थानीय आलोक योगी ने बताया कि इन लेजर शो में आध्यत्म और संस्कृति का अनूठा संगम देखने को मिल रहा है. इससे पूरी दुनिया रूबरू हो सकेगी..FIRST PUBLISHED : November 1, 2023, 17:07 IST



Source link