शाश्वत सिंह/झांसी. 1 किताब, 30 पारे, 6 हजार से अधिक आयतें और इन सबको याद कर लिया है महज 14 साल के बच्चे ने. इस बच्चे का नाम है मोहम्मद हसन कादरी. अब उन्हें हाफिज की उपाधि मिल गई है. लिहाजा अब उनका नया नाम हाफिज मोहम्मद हसन कादरी हो गया है. आज के समय में जहां लगातार यह चिंता जताई जा रही है कि बच्चों की याद करने की क्षमता खत्म होती जा रही है वहीं हसन ने वह काम कर दिखाया है जो लगभग नामुमकिन सा लगता है. हसन ने पूरी कुरान याद कर ली है.आईएएस बनने का ख्वाब रखने वाले हसन कादरी कुछ वर्ष पहले झांसी आए थे. यहां वह जीवनशाह स्थित मदरसा इस्लामिया महादुल मारीफ में दाखिला लिया. यह कुरान के साथ ही उन्हें हिंदी, अंग्रेजी विज्ञान और गणित का ज्ञान भी मिला. पढ़ाई में बच्चों की रुचि को देखते हुए पिता ने हसन का एडमिशन झांसी के एक प्राइवेट स्कूल में भी करवा दिया. इसके बाद हसन ने अपने स्कूल की पढ़ाई और कुरान की पढ़ाई दोनों साथ में जारी रखी. 12 वर्ष की आयु में उन्होंने कुरान पढ़ना शुरू किया था और महज 2 साल में पुरी कुरान याद कर ली.कुरान और विज्ञान दोनों में है रुचिहसन ने बताया कि कुरान के साथ ही उन्हें विज्ञान में भी रुचि है. स्कूल के कंप्यूटर की मदद से वह सामान्य ज्ञान और विज्ञान की पढ़ाई को जारी रखते हैं. बड़े होकर वह आईएएस बनना चाहते हैं और लोगों की सेवा करना चाहते हैं. मदरसा इस्लामिया महादुल मारिफ के प्रिंसिपल मुफ्ती इमरान नदवी ने बताया कि हसन को शुरू से ही दीन और दुनिया की पढ़ाई में रुचि थी. इसको देखते हुए उन्हें एक प्राइवेट स्कूल में भी भर्ती करवा दिया गया. यह गर्व की बात है कि महज 14 साल का बच्चा पूरी कुरान याद कर चुका है..FIRST PUBLISHED : October 17, 2023, 14:25 IST
Source link

CPI(M) MP John Brittas raises concern over Centre’s decision to entrust its official e-mail services to private entity
NEW DELHI: CPI(M) MP John Brittas wrote to Rajya Sabha Chairman C P Radhakrishnan on Wednesday, raising concern…