Health

actress Ileana D’Cruz has suffered from body dysmorphic disorder know its symptoms and treatment brmp | इसलिए खुद के बॉडी शेप से नफरत करने लगी थीं Ileana D’Cruz, बेहद खतरनाक है ये बीमारी, यह लक्षण दिखें तो हो जाएं सावधान



Body dysmorphic disorder symptoms: बॉलीवुड की चकाचौंध भरी दुनिया में हम सेलेब्स की सिर्फ पर्दे वाली एंटरटेन से भरपूर लाइफ ही देख पाते हैं, लेकिन उनकी असली जिंदगी के बारे में शायद ही किसी को अंदाजा होता होगा. ऐसे कई सेलेब्स हैं, जो हेल्थ कंडीशन्स का सामना कर रहे हैं, कुछ अपनी समस्या से उभर चुके हैं तो कुछ अभी भी जूझ रहे हैं. फिलहाल हम इस खबर में अभिनेता अक्षय कुमार संग फिल्म ‘रुस्तम’ में काम कर चुकीं अपनी सुपर ग्लैमरस इमेज के लिए मशहूर ऐक्ट्रेस इलियाना डिक्रूज (ileana d’cruz) के बारे में बात कर रहे हैं. इलियाना डिक्रूज एक खतरनाक बीमारी का सामना कर चुकी हैं. 

साल 2017 में उन्होंने अपनी बीमारी का खुलासा करते हुए बताया था कि वह ‘बॉडी डिसमॉर्फिक डिसऑर्डर की शिकार हैं. इस बीमारी के चलते उन्हें सुसाइड करने के विचार आते थे, ऐसा लगता था जैसे सब खत्म हो गया है.’ बहुत ही कम लोग होंगे, जिन्हें इस हेल्थ प्रॉब्लम के बारे में पता होगा, तो चलिए आज हम आपके लिए इलियाना की इस बीमारी के बारे में जानकारी दे रहे हैं. इसे लेकर हमने मनोचिकित्सक डॉक्टर विकास खन्ना से भी खास बातचीत की है. 

क्या है बॉडी डिस्मॉर्फिक डिसऑर्डर ?
मनोचिकित्सक डॉक्टर विकास खन्ना कहते हैं कि यह एक मनोवैज्ञानिक स्थिति (psychological condition) है, जिसमें रोगी अपने शरीर में खामियां ढूंढता है. आसान शब्दों में कहें तो खूबसूरत दिखने के लिए अपने अंगों में दोष निकालना बॉडी डिस्मॉर्फिक डिसऑर्डर है. इससे जूझ रहे लोगों की बनावट कितनी ही बेहतर क्यों न हो, लेकिन वे खुद में खूबियों की बजाए हमेशा कमियां खोजते हैं. इससे पीड़ित रोगी शारीरिक बनावट या अपनी त्वचा में बहुत असहज महसूस करता है. बॉडी डिस्मॉर्फिक डिसऑर्डर आमतौर पर टीनएज में शुरू होता है और ये पुरुषों- महिलाओं दोनों को प्रभावित करता है.

डिस्मॉर्फिक डिसऑर्डर के सामान्य लक्षण (Common symptoms of dysmorphic disorder)

शरीर की बनावट की तुलना किसी अन्य से करना
अपने अंगों में दोष निकालना
शरीर की बनावट से द्वेष करना
नकारात्मक सोच रखना
अपने चेहरे को ढंककर रखना
एकांत जीवन बिताना
इस बीमारी के चलते क्या फील करता है रोगी?
डॉक्टर विकास खन्ना की मानें तो इस स्थिति में रोगी अपने चेहरा सहित पूरे शरीर की बनावट जैसे नाक, आंख, बाल, ठुड्डी, त्वचा या होंठ या अन्य स्पेशल ऑर्गन्स जैसे कि ब्रेस्ट, प्राइवेट पार्ट (जेनिटल ऑर्गन) का बहुत अधिक मोटा या पतला होने से असहज महसूस करता है. उसे अपने आप को आइने में देखने में भी शर्म महसूस होती है. 

ये भी पढ़ें: इस गंभीर बीमारी से डिस्टर्ब हो जाती थीं बॉलीवुड सिंगर Neha Kakkar, जानिए ये कितनी खतरनाक है? ऐसे कर सकते हैं बचाव

कितनी खतरनाक हो सकती है बॉडी डिस्मॉर्फिक बीमारी?
डॉक्टर विकास खन्ना कहते हैं कि बॉडी डिस्मॉर्फिक डिसऑर्डर आमतौर पर अपने आप ठीक नहीं होता, यदि आप इसे नजरअंदाज करते हैं तो आगे जाकर आप किसी गंभीर समस्या से जूझ सकते हैं. इस कंडीशन में कभी-कभी रोगी अत्यधिक तनाव और टेंशन के कारण डिप्रेशन का शिकार हो सकता है, इतना ही नहीं उसे आत्महत्या करने के विचार भी आ सकते हैं. जैसा कि इलियाना डिक्रूज भी कह चुकी हैं. 

ये भी पढ़ें: इस बीमारी के चलते Salman Khan के मन में आया था suicide का ख्याल, जानिए ये कितनी खतरनाक है, ऐसे पहचानें लक्षण

क्यों इस बीमारी की चपेट में आ जाते हैं लोग?
वैसे तो इस विकार का कोई स्पष्ट कारण नहीं है. हालांकि ये बताया जाता है कि मेंटल हेल्थ कंडीशन की तरह ही बॉडी डिस्मॉर्फिक डिसऑर्डर के कारण हो सकते हैं, इनमें फैमिली हिस्ट्री यानी परिवार के किसी सदस्य को ये समस्या होने से भी आप इसकी चपेट में आ सकते हैं. इसके अलावा मस्तिष्क में असामान्यताएं होने से भी आप अपनी नकारात्मक छवि के बारे में सोचने लगते हैं. 

बॉडी डिस्मॉर्फिक का इलाज क्या है?
डॉक्टर विकास खन्ना का कहना है कि इस विकार से छुटकारा पाने में सिर्फ व्यवहार चिकित्सा और लगातार परामर्श सत्र ही मदद कर सकते हैं. सबसे महत्वपूर्ण बात ये है कि आपके दिमाग में जब इस तरह के ख्याल आए हैं, उन्हें इग्नोर करें. इसके अलावा फिटिकल एक्टिविटी और योगा भी आपकी मदद कर सकते हैं . इसके अलावा आप किसी करीबी दोस्त या प्रियजन से इसके बारे में डिसकस करें.

ये भी पढ़ें: गर्दिश में सितारे: पत्नी के बाद खुद भी इस बीमारी से जिंदगी हार गए थे स्कूटर वाले CM

यहां दी गई जानकारी किसी भी चिकित्सीय सलाह का विकल्प नहीं है. यह सिर्फ शिक्षित करने के उद्देश्य से दी जा रही है.



Source link

You Missed

Maharashtra reserves 70% of jobs in District Cooperative Banks for local candidates
Top StoriesNov 3, 2025

महाराष्ट्र ने जिला सहकारी बैंकों में 70% नौकरियों को स्थानीय उम्मीदवारों के लिए आरक्षित किया है

यदि किसी जिले से बाहर के उम्मीदवार उपयुक्त नहीं होते हैं, तो इन पदों को भी स्थानीय उम्मीदवारों…

authorimg
Uttar PradeshNov 3, 2025

उत्तर प्रदेश पंचायत चुनाव: यूपी पंचायत चुनाव में ग्राम प्रधान से लेकर जिला पंचायत अध्यक्ष तक इतना खर्च कर सकते हैं, चुनाव आयोग ने बताई लिमिट

उत्तर प्रदेश पंचायत चुनाव: राज्य निर्वाचन आयोग ने सभी पदों के लिए नामांकन शुल्क, जमानत राशि और चुनावी…

BCCI to Take Matter Up With ICC if Asia Cup Trophy is Not Received by Nov 3: Devajit
Top StoriesNov 3, 2025

बीसीसीआई 3 नवंबर तक एशिया कप ट्रॉफी नहीं मिलने पर आईसीसी से मामला उठाएगा: देवजीत

मुंबई: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के सचिव देवजीत साइकिया ने खुलासा किया है कि बोर्ड अभी भी…

Scroll to Top