Health

Actress Hamsa Nandini suffering from breast cancer breast cancer symptoms brmp | इस गंभीर बीमारी से जूझ रही साउथ की फेमस Actress, बोलीं- जीत कर दिखाऊंगी, जानें इसके लक्षण और बचाव



भूपेंद्र राय: कई सालों से कैंसर महिलाओं के लिये एक गंभीर समस्या बना हुआ है. इस बीमारी ने आम से लेकर खास को भी अपना शिकार बनाया है. न जानें कितनी बॉलीवुड एक्ट्रेसेस ऐसी हैं, जो इस बीमारी के दर्द से गुजरी चुकी हैं. सोनाली बेंद्रे, मनीषा कोइराला, लीजा रे जैसी तमाम एक्ट्रेसे ने इस बीमारी को मात देकर बड़ी जीत हासिल की है. अब इस लिस्ट में साउथ एक्ट्रेस हमसा नंदिनी का नाम भी शामिल हो गया है.  हमसा नंदिनी को स्तन कैंसर है, इस बात का खुलासा उन्होंने साल 2021 दिसंबर में खुद एक सोशल मीडिया पोस्ट से किया था. 
ऐसे हुआ खुलासामीडिया रिपोर्ट्स के अनुसातर, एक्ट्रेस ने बताया कि डॉक्टर के कहने पर उन्होंने Biopsy जांच कराई थी, जिसके बाद ये कंफर्म हो गया कि उन्हें ब्रेस्ट कैंसर है. अब तक 9 बार कीमोथेरेपी भी की जा चुकी है और एक्ट्रेस बहादुरी के साथ ये लड़ाई लड़ रही हैं. वो लिखती हैं कि ‘मैं हंस कर ये लड़ाई लडूंगी और जीत कर दिखाउंगी.’
कैंसर क्या है, ये कैसे होता है, इसके लक्षण क्या-क्या हैं और इससे कैसे बचा जा सकता है. यह कुछ ऐसे सवाल हैं, जो ब्रेस्ट कैंसर को लेकर महिलाओं के दिमाग में रहते हैं. आइए इनके सवालों को विस्तार से जानते हैं. 
ब्रेस्ट कैंसर क्या है? what is breast cancer
ब्रैस्ट कैंसर एक प्रकार का कैंसर है, जो स्तन में शुरू होता है. यह कैंसर तब शुरू होता है जब कोशिकाएं नियंत्रण से बाहर होने लगती हैं. एक्सपर्ट्स कहते हैं कि ज्यादातर मामलों में, स्तन कैंसर कोशिकाएं एक ट्यूमर बनाती हैं, जिसे अक्सर एक गांठ के रूप में महसूस किया जा सकता है. medtalks के अनुसार, स्तन का कार्य अपने टिश्यू से दूध बनाना होता है. ये टिश्यू सूक्ष्म वाहिनियों द्वारा निप्पल से जुड़े होते हैं, जब इन वाहनियों में छोटे सख्त कण जमने लगते हैं या स्तन के टिश्यू में छोटी गांठ बनती है, तब कैंसर बढ़ने लगता है.
ब्रेस्ट कैंसर के लक्षण symptoms of breast cancer
स्तन या फिर बाहों के नीचे गांठ होना.
स्तन के आकार में बदलाव जैसें टेड़ा-मेड़ा होना.
स्तन या फिर निप्पल का लाल रंग हो जाना.
स्तन से खून आने लगने की समस्या होना.
स्तन की त्वचा में ठोसपन हो जाना.
निप्पल में डिंपल, जलन, लकीरें दिखना.
स्तन के नीचे ठोसपन या सख्त अनुभव होना.
दोनों निप्पल पर दाने होना.
ब्रेस्ट कैंसर कितने स्टेज का होता है ?medtalks के अनुसार, ब्रेस्ट कैंसर शून्य से शुरु होकर आगे की स्टेज यानी श्रेणियों में जाता है और हर स्टेज के साथ गंभीरता भी बढ़ती जाती है..
शून्य श्रेणी- इस स्टेज में कैंसर दूध बनाने वाली कोशिकाओं में सीमित रहता है.पहली श्रेणी- इस स्टेज में कैंसर वाली कोशिकाएं धीरे-धीरे बढ़ने लगती हैं और हेल्दी कोशिकाओं को नुकसान पहुंचाना शुरु कर देती हैं.दूसरी श्रेणी : इस स्टेज में कैंसर आकर बहुत तेजी से बढ़ना शुरु हो जाता है और शरीर के बाकि भागों में भी फैल जाता है.तीसरी श्रेणी : इस स्टेज में आने पर कैंसर हड्डियों में पहुंचकर उन्हें प्रभावित करना शुरु कर देता है.चौथी श्रेणी : इस श्रेणी में आकर कैंसर लगभग लाइलाज हो जाता है, क्योंकि चौथी श्रेणी में आते-आते कैंसर लिवर, फेफड़ों, हड्डियों और मस्तिष्क में भी पहुंच चुका होता है. 
ब्रेस्ट कैंसर के कारण due to breast cancer
मासिक धर्म में परिवर्तन
नशीले पदार्थों का सेवन
परिवार का इतिहास
ज्यादा उम्र तक प्रेगनेंट नहीं होना
अपनी जीवनशैली में बदलाव कर स्तन कैंसर के खतरे को कम किया जा सकता है. इस खतरे को कम करने के लिए नीचे दिए गए टिप्स आपकी मदद कर सकते हैं. 
1- नियमित तौर पर शारीरिक व्यायाम करें2- धूम्रपान और शराब का सेवन करने से बचें3-35 के बाद गर्भन‍िरोधक गोल‍ियां खाने से बचें.4- पौष्टिक आहार का सेवन करें 5. जंक फूड और सिगरेट से दूरी बना लें.
ब्रेस्ट कैंसर का इलाज- Breast Cancer Treatmentमायउपचार के अनुसार, ब्रेस्ट कैंसर के इलाज का सबसे आम तरीका है स्तन कैंसर की सर्जरी. इसके अलावा इसके इलाज में कीमोथेरेपी, विकिरण चिकित्सा या हॉर्मोन थेरेपी जैसे उपचार के तरीकों को भी अपनाया जा सकता है. एक्सपर्ट्स कहते हैं कि ब्रेस्ट कैंसर इलाज उसकी स्टेज और प्रकार के अनुसार किया जाता है. 
Butterfly posture Benefits:महिलाएं जरूर करें ये 1 आसन, दूर होंगी ये बड़ी समस्याएं, जानिए जबरदस्त फायदे
यहां दी गई जानकारी किसी भी चिकित्सीय सलाह का विकल्प नहीं है. यह सिर्फ शिक्षित करने के उद्देश्य से दी जा रही है.
 
 
WATCH LIVE TV



Source link

You Missed

authorimg
Uttar PradeshNov 3, 2025

फर्रुखाबाद नर्सरी : पिटोनिया से लेकर गजेनिया तक, फूलों से गुलजार हुई फर्रुखाबाद की ये नर्सरी, जानें लोकेशन

फर्रुखाबाद में सर्दियों के मौसम में फूलों की खुशबू भरने के लिए कई प्रकार के फूलों की पौधें…

Telangana Tribal College Students Block Highway Over College Mismanagement
Top StoriesNov 3, 2025

तेलंगाना जनजातीय महाविद्यालय के विद्यार्थी महाविद्यालय के प्रबंधन के कारण हाईवे को रोक दिया

हैदराबाद: तेलंगाना जनजातीय कल्याण आवासीय डिग्री महिला कॉलेज, शादनगर की कई लड़की छात्राएं रविवार सुबह शादनगर में राष्ट्रीय…

perfGogleBtn
Uttar PradeshNov 3, 2025

सेहत रखें फिट, कमाई में हिट…नवंबर में उगाएं ये 5 हरे साग, देखते ही टूट पड़ते हैं लोग, ऑल टाइम फेवरेट

नवंबर महीना किसानों और बागवानों के लिए साग उगाने का सुनहरा समय होता है. थोड़ी सी मेहनत और…

Scroll to Top