कन्नड़ फिल्म इंडस्ट्री के लिए एक दुखद खबर सामने आई है. जानी-मानी एक्ट्रेस और एंकर अपर्णा वास्तारे का लंबी बीमारी के बाद बीते 11 जुलाई, गुरुवार शाम को बेंगलुरु में निधन हो गया. वह 57 वर्ष की थीं. उनके परिवार द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, अपर्णा पिछले दो सालों से फेफड़ों के कैंसर से जूझ रही थीं. उनके पति प्रसिद्ध कन्नड़ लेखक और वास्तुकार नागराज वास्तारे हैं.
अपर्णा कन्नड़ फिल्म इंडस्ट्री का एक जाना-माना चेहरा थीं. उन्होंने अपने करियर की शुरुआत 1984 में पुट्टण्णा कणगल की फिल्म “मसनादा हूवु” से की थी. तीन दशक से भी लंबे करियर में उन्होंने कई फिल्मों में काम किया. अपर्णा सिर्फ फिल्मों तक ही सीमित नहीं रहीं, बल्कि उन्होंने टेलीविजन की दुनिया में भी खास पहचान बनाई. अपर्णा वास्तारे के निधन की खबर एक बार फिर फेफड़ों के कैंसर जैसी गंभीर बीमारी के प्रति सचेत रहने की याद दिलाती है.
फेफड़ों का कैंसरयह एक एक गंभीर बीमारी है और इसके लक्षणों को नजरअंदाज नहीं करना चाहिए. वैसे तो फेफड़ों का कैंसर शुरुआत में कोई लक्षण नहीं दिखाता, लेकिन जैसे-जैसे यह बढ़ता है, कुछ लक्षण दिखाई दे सकते हैं जिन्हें आप इग्नोर न करें, यदि आपको नीचे दिए गए कुछ लक्षण दिखाई देते हैं, तो तुरंत डॉक्टर के पास जाएं.* लगातार खांसी जो दूर नहीं होती* खून वाली खांसी आना* सांस लेने में तकलीफ या सांस लेने में तकलीफ* सीने में दर्द, खासकर हंसते, हंसते या गहरी सांस लेते समय* आवाज का बैठना* अचानक और बिना किसी कारण के वजन घटना* थकान और कमजोरी महसूस होना* बार-बार फेफड़ों में संक्रमण होना
धूम्रपान फेफड़ों के कैंसर का सबसे बड़ा कारण है, लेकिन एक ताजा अध्ययन में एक चौंकाने वाली बात सामने आई है, जिसके मुताबिक भारत में फेफड़ों के कैंसर के लिए प्रदूषण भी जिम्मेदार है. इसलिए, यदि आप धूम्रपान करते हैं, तो इसे छोड़ने के लिए हर संभव प्रयास करें और प्रदूषण से बचने के लिए एहतियात बरतें और हेल्दी लाइफस्टाइल अपनाएं.
Airline’s focus now on resilience, root cause analysis, rebuilding: IndiGo CEO Pieter Elbers
MUMBAI: IndiGo Chief Executive Officer Pieter Elbers on Thursday said the airline’s focus now is on three things…

