बीमारी के मारे, ये सितारे/सुरेंद्र अग्रवाल: रॉबर्ट डी नीरो एक दिग्गज अमेरिकी एक्टर, प्रोड्यूसर और डायरेक्टर हैं, जिनके फैन्स की लिस्ट में बॉलीवुड एक्टर्स अनुपम खेर, रणबीर कपूर, अनिल कपूर आदि नाम भी शामिल हैं. लेकिन, 100 से ज्यादा फिल्में कर चुके इस दिग्गज कलाकार को 2003 में पुरुषों की जानलेवा बीमारी हो गई थी, जिसका नाम प्रोस्टेट कैंसर है. दो बार बेस्ट एक्टर का ऑस्कर अवार्ड जीत चुके रॉबर्ट डी नीरो की दीवानगी का इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि अनुपम खेर उन्हें दुनिया का सबसे काबिल और ग्रेट एक्टर मानते हैं.
आइए इस आर्टिकल में प्रोस्टेट कैंसर के लक्षणों और जोखिमों के बारे में जानते हैं.
‘बीमारी के मारे, ये सितारे’ सीरीज के सभी आर्टिकल पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…
Robert De Niro suffered Prostate Cancer: प्रोस्टेट कैंसर क्या है?प्रोस्टेट कैंसर को पुरुषों की बीमारी माना जाता है, क्योंकि यह सिर्फ पुरुषों में ही देखने को मिलती है. प्रोस्टेट पुरुषों में मौजूद एक ग्रंथि को कहा जाता है, जो कि स्पर्म को ट्रांसपोर्ट करने में मदद करने वाले फ्लूइड का उत्पादन करती है. मायोक्लीनिक के मुताबिक, प्रोस्टेट कैंसर के अधिकतर प्रकार धीरे-धीरे विकसित होते हैं और कम जानलेवा होते हैं.
Prostate Cancer Symptoms: पुरुषों में प्रोस्टेट कैंसर के लक्षणमायोक्लीनिक के मुताबिक, प्रोस्टेट कैंसर के शुरुआती चरण में लक्षणों के दिखने की संभावना काफी कम होती है. हालांकि, गंभीर होने के बाद निम्नलिखित प्रोस्टेट कैंसर के लक्षणों का सामना करना पड़ सकता है. जैसे-
पेशाब करने में दिक्कत
इरेक्टाइल डिस्फंक्शन के कारण सेक्शुअल हेल्थ का खराब होना
पेशाब में खून आना
पेशाब करते हुए जोर ना लगा पाना
हड्डियों में दर्द
अचानक और बेवजह वजन घटना
सीमन में खून आना, आदि
ये भी पढ़ें: इस बीमारी के कारण दुनिया छोड़ गई राजेश खन्ना की साली, हर फील्ड में हुई थी कामयाब
Prostate Cancer Risks: प्रोस्टेट कैंसर के जोखिमप्रोस्टेट कैंसर के कारणों पर डॉक्टर अभी भी अंधेरे में हैं, हालांकि डीएनए में बदलाव के कारण यह खतरनाक बीमारी विकसित हो सकती है. इसके अलावा, निम्नलिखित जोखिम पुरुषों में प्रोस्टेट कैंसर का खतरा बढ़ा सकते हैं. जैसे
उम्र बढ़ने के साथ पुरुषों में प्रोस्टेट कैंसर का खतरा बढ़ जाता है. 50 से ज्यादा वर्ष के पुरुषों को यह बीमारी अधिक होती है.
अगर आपके परिवार में किसी को यह बीमारी पहले हो चुकी है, तो आपको या आने वाली पीढ़ी को प्रोस्टेट कैंसर होने का खतरा हो सकता है.
जिन पुरुषों का वजन ज्यादा होता है या वह मोटापे का शिकार होते हैं, उनमें प्रोस्टेट कैंसर का खतरा अधिक हो सकता है.
यहां दी गई जानकारी किसी भी चिकित्सीय सलाह का विकल्प नहीं है. यह सिर्फ शिक्षित करने के उद्देश्य से दी जा रही है.
Amit Shah Promises Defence Corridor, Factories in Every Bihar District if NDA Wins
Sheohar: Union Home Minister Amit Shah on Monday said a defence corridor will come up in Bihar and…

