Dinesh Phadnis passes away: सीआईडी फेम दिनेश फडनीस का 57 साल की उम्र में निधन हो गया. शनिवार रात उनकी सेहत खराब होने पर अस्पताल में भर्ती कराया गया था. पहले कहा जा रहा था कि उन्हें हार्ट अटैक के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया है, लेकिन बाद में पता चला कि उनका लिवर फेल हो गया है. यह पुष्टि सीआईडी एक्टर दयानंद शेट्टी ने की.
दयानंद शेट्टी ने मीडिया कर्मियों से बात करते हुए बताया कि दिनेश ने बीती रात 12:08 बजे अंतिम सांस ली. उन्हें लिवर फेलियर के चलते अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जिसके बाद मल्टीपल ऑर्गन फेलियर के कारण उनका निधन हो गया. उन्होंने बताया कि दिनेश को काफी सारी दिक्कतें थी और कल रात उन्हें वेंटिलेटर से हटा दिया गया था.कैसे खराब हुई दिनेश फडनीस का लिवरदयानंद शेट्टी ने बताया कि दिनेश किसी अन्य बीमारी का इलाज करा रहे थे, लेकिन दवा ने उनके लिवर पर गंभीर प्रभाव डाला. इसलिए हमेशा दवाइयों को सावधानी से लेने की सलाह दी जाती है. आपको कभी नहीं पता होता कि जो दवा आप किसी चीज के इलाज के लिए खा रहे हैं वह शरीर के किसी अंग को प्रभावित कर सकता है. इसलिए, एलोपैथिक दवाओं को लेकर काफी सावधानी बरतनी चाहिए.
अन्य बीमारी की दवा लेते समय बरतें ये सावधानीकुछ दवाएं लिवर पर प्रतिकूल प्रभाव डाल सकती हैं. इससे लिवर खराब हो सकता है. लिवर खराब होने से पीलिया, भूख न लगना, वजन कम होना, थकान, पेट दर्द, उल्टी और पेट खराब जैसी समस्याएं हो सकती हैं. गंभीर मामलों में लिवर सिरोसिस या लिवर कैंसर भी हो सकता है. अन्य बीमारी की दवा लेते समय निम्नलिखित सावधानियां जरूर बरतनी चाहिए.
– डॉक्टर की सलाह पर ही दवा लें: डॉक्टर आपकी बीमारी और उसके इलाज के लिए सबसे उपयुक्त दवा की सलाह दे सकते हैं.- दवा का समयानुसार सेवन करें: दवा की खुराक और समयानुसार सेवन न करने से दवा का असर कम हो सकता है या फिर इसके नुकसान हो सकते हैं.- दवा के साथ अन्य दवाएं न लें: बिना डॉक्टर की सलाह के किसी भी दवा के साथ अन्य दवाएं नहीं लेनी चाहिए. इससे दवाओं के बीच प्रतिक्रिया हो सकती है और गंभीर दुष्प्रभाव हो सकते हैं.- दवा के नुकसानों के बारे में जानें: किसी भी दवा के नुकसान हो सकते हैं. इसलिए दवा लेने से पहले उसके नुकसानों के बारे में जान लें. अगर आपको किसी भी तरह के दिक्कत महसूस हों तो तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें.
Parliamentary panel calls for strict implementation of Land Acquisition Act in its entirety and true spirit
On Rehabilitation and resettlement, the Committee recommended that the Ministry strengthen the National Monitoring Committee structurally and functionally…

