Sports

Action on Azam Khan son of moin khan after sticker on his bat of supporting hamas palestine | ये पाकिस्तानी मानते क्यों नहीं! हमास को सपोर्ट करने वाले PAK क्रिकेटर पर एक्शन



Pakistan Cricket Controversy : पाकिस्तान के क्रिकेटर आखिर मानते क्यों नहीं? कभी मैच जीतने के बाद हमास को सपोर्ट तो कभी बेवजह की बातों से क्रिकेट को बदनाम करना, कभी फिक्सिंग तो कभी ऊलजलूल बयानबाजी… अब पाकिस्तान के ही एक युवा बल्लेबाज आजम खान (Azam Khan) ने अपने बल्ले पर फलीस्तीनियों को सपोर्ट करने का स्टिकर चिपका लिया. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने उन पर एक्शन लिया है. 
फिलीस्तीनी झंडा लगायापाकिस्तान के विकेटकीपर बल्लेबाज आजम खान (Azam Khan) ने कराची में राष्ट्रीय टी20 टूर्नामेंट के दौरान अपने बल्ले पर फिलीस्तीनी झंडा दिखाया. उन्होंने स्टिकर चिपकाया जिसके बाद उन पर एक्शन हुआ है. इसके लिए पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने आजम पर जुर्माना ठोका है.
मैच फी का 50 प्रतिशत जुर्माना
कराची व्हाइट्स के बल्लेबाज पर ‘कपड़ों और उपकरणों के लिए’ आईसीसी आचार संहिता का उल्लंघन करने के लिए मैच फीस का 50 प्रतिशत जुर्माना ठोका गया है. आजम ने रविवार को लाहौर ब्लूज के खिलाफ उसी बल्ले से खेला, जिस पर फिलिस्तीनी झंडे का स्टिकर लगा था. इतना ही नहीं, बाद में जानकारी मिली कि आजम खान 2 मैचों में इसी तरह के बल्ले से खेले.
रेफरी ने दी थी वॉर्निंग
पाकिस्तान के जियो न्यूज ने सूत्रों के हवाले से बताया, ‘बल्लेबाज को रेफरी ने पहले चेतावनी दी थी कि वह अपने बल्ले पर अस्वीकृत लोगो (फिलीस्तीन का झंडा) ना लगाए क्योंकि ये आईसीसी आचार संहिता का उल्लंघन होगा, जिसमें पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) भी एक हस्ताक्षरकर्ता है.’ बता दें कि 25 साल के आजम खान ने पाकिस्तान के लिए 5 टी20 मैच खेले हैं. हालांकि इस दौरान उनके बल्ले से केवल 7 रन निकले. वह मोईन खान के बेटे हैं.



Source link

You Missed

authorimg
Uttar PradeshNov 5, 2025

आज का वृषभ राशिफल: बिजनेस में सोच-समझकर करें फैसला, लव लाइफ में जरा संभलें, जानें वृषभ राशि वालों के लिए कैसा रहेगा बुधवार।

वृषभ राशि वालों के लिए बुधवार का दिन खास रहने वाला है। कार्तिक पूर्णिमा के दिन अश्विनी नक्षत्र…

Scroll to Top