‘अच्छा नहीं लगता था जब…’ मामी के लिए भांजे ने की मामा की हत्या, मर्डर के बाद खोले राज, बोला- ‘मुझे तो’ – bhanja fell in love with Mami madly kills Mama illicit affair in binor made sensational revelation UP police get shocked to hear murder reason

admin

'अच्छा नहीं...' मामी के लिए भांजे ने की मामा की हत्या, मर्डर के बाद खोले राज

Last Updated:May 01, 2025, 00:52 ISTBijnor Latest News : बिजनौर के मोहल्ला ढोल कियान गांव में मामी के प्यार में पागल भांजे ने अपने मामा फारुख की हत्या कर दी. आरोपी मेहरबान ने पुलिस के सामने कबूलनामे में कई चौंकाने वाले खुलासे किए. भांजा मेहरबान म…और पढ़ेंUP News : बिजनौर में मामी के प्यार में पागल भांजे ने किया मामा का मर्डर…हाइलाइट्सभांजे ने मामी के प्यार में मामा की हत्या की.मामी और भांजे ने मिलकर हत्या की साजिश रची.पुलिस ने आरोपी भांजे और मामी को गिरफ्तार किया.बिजनौर. उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले में मामा फारुख की हत्या करने वाले भांजे मेहरबान ने कई सनसनीखेज खुलासे किए. फारुख का शव किरतपुर थानाक्षेत्र के रामपुर आशा गांव के जंगलों से सोमवार को बरामद हुआ था. उसकी गोली मारकर हत्या की गई थी. मृतक की पत्नी अमरीन और आरोपी भांजे के साथी उमर को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है.

एएसपी संजीव बाजपेयी ने बताया कि फारुख की पत्नी के अपने भांजे के साथ अवैध संबंध थे. उसकी हत्या की साजिश मामी-भांजे ने मिलकर रची थी. बाजपेयी ने बताया कि दो लोग फारुख को मोटरसाइकिल पर बैठाकर जंगल लाए थे और उसकी हत्या करने के बाद वहां से भाग गए थे. मृतक के भाई नईम ने भांजे मेहरबान और उसके साथी उमर के खिलाफ नामजद शिकायत दर्ज कराई थी.

वंदेभारत ट्रेन में सफर कर रहा था भिखारी, देखते ही गुस्से से उबल पड़ा, TT, जवाब सुन ताकता रह गया मुंह

आरोपी मेहरबान ने पुलिस के सामने अपने कबूलनामे में बताया कि मामी अमरीन से मेरे मामा फारुख की शादी 7 साल पहले हुई थी. फारुख सऊदी में नौकरी करता था. मेरा घर मामा फारुख के घर के सामने है. करीब 5 साल पहले मामी अफरीन से मेरी नजदीकियां बढ़ीं. रिश्तेदार होने की वजह से मैं मामी के घर जाने लगा. किसी ने शक नहीं किया. फोन पर जल्द ही हमारे बातें होने लगी. मैं फेरी लगाता हूं, इसलिए हम बाहर मिलने लगे लेकिन मामा को हमारे अफेयर की भनक लग गई.

बेटी की टूट गई थी शादी, फिर भी दामाद संग कैसे भाग गई सास, पुलिस ने बताई पूरी कहानी

मेहरबान ने बताया कि अफेयर का पता चलने के बाद मामी अमरीन को मामा सऊदी अरब बुलाने लगे. जब वह वहां जाने के लिए तैयार नहीं हुई तो मामा भारत वापस आ गए. तीन साल से वो यहां वो ड्राइवरी का काम कर रहे थे. मामा-मामी के बीच झगड़े होने लगे. मामा फारुख अफेयर की बात को लेकर मामी अमरीन से मारपीट करते थे था. मुझे यह सब अच्छा नहीं लगता था इसलिए मैंने मर्डर की योजना बनाई थी. मामी मेरे साथ रहना चाहती थी. हम दोनों ने मिलकर मामा की हत्या का प्लान बनाया. पति की हत्या करवाने के लिए मामी ने मुझे सोने की अंगूठी भी गिफ्ट की थी. आरोपी ने बताया कि प्लान के तहत हम मामा को जंगल में ले गए. वहां पर बैठकर बीयर पी. नशा होने पर मामा की हत्या कर दी.
Location :Bijnor,Uttar Pradeshhomeuttar-pradesh’अच्छा नहीं…’ मामी के लिए भांजे ने की मामा की हत्या, मर्डर के बाद खोले राज

Source link