Sports

‘अचानक युवराज का नाम दिमाग में आ गया’, 1 ओवर में 7 छक्के जड़ने वाले बल्लेबाज ने खोला राज| Hindi News



Vijay Hazare Trophy: ऋतुराज गायकवाड़ ने विजय हजारे ट्रॉफी के क्वार्टरफाइनल में 43 रन के ओवर में सात छक्के जड़कर सुर्खियां बटोरी, लेकिन इस उपलब्धि को हासिल करने से पहले ही उनके दिमाग में जो नाम आया वह युवराज सिंह का था. भारत के पूर्व स्टार ऑलराउंडर युवराज ने 2007 में पहले टी20 वर्ल्ड कप में इंग्लैंड के स्टुअर्ट ब्रॉड के खिलाफ एक ओवर में छह छक्के जड़े थे.
7 छक्के जड़ने वाले बल्लेबाज ने खोला राज 
महाराष्ट्र के लिए खेलते हुए ऋतुराज गायकवाड़ ने सोमवार को उत्तर प्रदेश के बाएं हाथ के स्पिनर शिवा सिंह के पारी के 49वें ओवर में सात छक्के जड़कर लिस्ट ए में वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया. नोबॉल की वजह से उन्हें एक अतिरिक्त गेंद खेलने को मिली.
‘अचानक युवराज का नाम दिमाग में आ गया’
गायकवाड़ ने ‘बीसीसीआई.टीवी’ से कहा, ‘ईमानदारी से कहूं तो पांचवें छक्के के बाद मेरे दिमाग में केवल एक ही व्यक्ति का नाम आया, वह युवराज सिंह थे. मैंने उन्हें 2007 (टी20) वर्ल्ड कप के दौरान जब मैं बहुत छोटा था, तब एक ओवर में छह छक्के मारते हुए देखा था.’
कभी सपने में भी नहीं सोचा ऐसा
गायकवाड़ ने कहा, ‘मैं उनके साथ शामिल होना चाहता था और इसलिए मैं छठा छक्का जड़ना चाहता था. मैंने कभी सपने में भी नहीं सोचा था कि मैं लगातार छह छक्के मारूंगा. यह बहुत खुशी की बात है.’ गायकवाड़ ने अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम बी ग्राउंड में महाराष्ट्र की पारी के 49वें ओवर में यह उपलब्धि हासिल की. गेंदबाज ने ओवर की पांचवीं गेंद नोबॉल फेंकी जिस पर भी उन्होंने छक्का मारा.
महाराष्ट्र के लोगों को श्रेय देना चाहूंगा
गायकवाड़ ने कहा, ‘जब मैंने छठा छक्का जड़ा तो सोचा कि क्यों न सातवें के लिए कोशिश की जाए. मुझे लगता है कि यह छह छक्के या सात छक्के मारने के बारे में नहीं था, यह उस ओवर को अधिकतम रन बनाने की कोशिश करने के बारे में था. मैं टीम के लिए अधिक से अधिक रन बनाने की कोशिश कर रहा था.’ उन्होंने कहा, ‘मैं इसका श्रेय अपने सभी साथियों, अपने परिवार के सदस्यों, महाराष्ट्र के लोगों को देना चाहूंगा.’
(Source – PTI)
पाठकों की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi – अब किसी और की ज़रूरत नहीं



Source link

You Missed

BJP accuses Kejriwal of building Sheeshmahal 2.0 with govt resources; AAP calls claims 'fake, fabricated'
Top StoriesOct 31, 2025

भाजपा ने केजरीवाल पर आरोप लगाया कि उन्होंने सरकारी संसाधनों से शीशमहल 2.0 बनाया, जबकि आप ने दावों को ‘जाली, बनाए गए’ बताया है।

AAP के विधायक स्वाति मलीवाल ने भी भाजपा के दावों को दोहराया, यह आरोप लगाया कि केजरीवाल पंजाब…

authorimg
Uttar PradeshOct 31, 2025

कृषि: आम के बाग में हल्दी की खेती! महिला किसान ने खोजा अनोखा तरीका, मिल रहा शानदार मुनाफा

मुरादाबाद: खेती अब सिर्फ पुरुषों तक सीमित नहीं रही. एक महिला किसान ने ऑर्गेनिक हल्दी की खेती से…

Scroll to Top