IND vs ENG Playing XI: भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरे टेस्ट के लिए मंच सज चुका है. पहले टेस्ट में 5 विकेट से जीतने के बाद इंग्लिश टीम दूसरे मुकाबले में भी बढ़त के लिए तैयार थी. लेकिन 2 दिन पहले इंग्लैंड को तगड़ा झटका लगा. टीम में 4 साल बाद वापसी कर रहे स्टार गेंदबाज अचानक प्लेइंग-XI से बाहर हो गए हैं. इंग्लैंड ने दूसरे टेस्ट के लिए प्लेइंग-XI का भी ऐलान कर दिया है जिसमें इस गेंदबाज का नाम नहीं है.
4 साल बाद होनी थी वापसी
इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर अचानक टीम छोड़कर चले गए हैं. उन्हें फैमिली इमरजेंसी के चलते प्रैक्टिस भी छोड़नी पड़ी. सोमवार, 30 जून को एजबेस्टन में टीम के प्रशिक्षण सत्र में शामिल नहीं हुए. इंग्लैंड ने दूसरे टेस्ट के लिए प्लेइंग-XI का ऐलान किया जिसमें जोफ्रा का नाम नहीं है. हालांकि, ईसीबी ने इस बात की भी पुष्टि की है कि 2 जुलाई को वो टीम के साथ जुड़ेंगे. आर्चर का शोर चारो तरफ था क्योंकि वह 4 साल बाद इंग्लैंड की टीम में वापसी कर रहे थे.
काउंटी में भी योगदान भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज में उनका चयन रेड-बॉल क्रिकेट में वापसी के बाद हुआ. उन्होंने हाल ही में डरहम के खिलाफ ससेक्स के लिए चार दिवसीय काउंटी चैंपियनशिप मैच में 18 ओवर फेंके और एक विकेट लिया. भले ही उनके खाते ज्यादा विकेट नहीं आए लेकिन उनकी स्पीड ने सभी का ध्यान खींचा. दूसरे टेस्ट में जोफ्रा टीम इंडिया के लिए मुसीबत बन सकते थे.
इंजरी के चलते रहे बाहर
पिछले कुछ वर्षों में जोफ्रा के लिए इंजरी रोड़ा बनती नजर आई है. बार-बार कोहनी की समस्या और पीठ में तनाव फ्रैक्चर से जूझने के बाद, आर्चर की टेस्ट क्रिकेट में संभावित वापसी अंग्रेजी क्रिकेट हलकों में चर्चा का विषय रही है. दूसरे टेस्ट से वह बाहर रहेंगे, लेकिन आगामी मैचों में आर्चर के खेले जाने की उम्मीद है.
इंग्लैंड की प्लेइंग-XI
जैक क्राउली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, हैरी ब्रूक, बेन स्टोक्स (कप्तान), जेमी स्मिथ, क्रिस वोक्स, ब्रेडन कॉर्स, जोश टंग, शोएब बशीर.
UK Hikes Security Near Jewish Sites After Terror Attack In Australia
British Prime Minister Keir Starmer condemned the terrorist attack at Bondi Beach in Sydney, Australia, as he confirmed…

