चित्रकूट. जिले के अतरौली गांव में अचानक लगी आग ने 24 घरों को अपनी चपेट में ले लिया और सामान जलकर पूरी तरह राख हो गया. वहीं आग के चलते कई मवेशियों की भी मौत हो गई. सूचना के बाद मौके पर प्रशासन और पुलिस के आला अधिकारी भी मौके पर पहुंचे. हालांकि आग को बुझाने के लिए दमकल गाड़ियां करीब 2 घंटे बाद गांव तक पहुंच सकीं. इस दौरान तेज हवाओं ने आग को और भड़काया. वहीं आग लगने के कारणों का अभी तक पता नहीं चल सका है और पुलिस मामले की जांच कर रही है.तेज धमाकों से दहला गांववहीं आग की चपेट में आने से घरों में रखे गैस सिलेंडर भी फटे. इस दौरान धमाकों की आवाज से पूरा गांव दहल गया. ग्रामीणों के अनुसार आग के चलते किसानों के घरों में रखी तैयार फसल भी जलकर पूरी तरह से नष्ट हो गई. वहीं ग्रामीणों ने बताया कि कहीं से आई एक चिंगारी ने कच्चे घरों को अपनी चपेट में ले लिया. तेज हवा के कारण चिंगारी सुलग कर आग में बदल गई जिसने विकराल रूप घारण कर लिया. देखते ही देखते आग आधे गांव में फैल गई और 24 से ज्यादा घर जलकर राख हो गए.अब खाएं क्या ये संकटआग के कारण लोगों के घर राख हो गए और अब हालात ये हैं कि उनके पास खाने को भी कुछ नहीं बचा है. मामले में जिलाधिकारी शुभ्रांत कुमार शुक्ला ने कहा कि आग कैसे लगी फिलहाल ये स्पष्ट नहीं है और मामले की जांच की जा रही है. दमकल की मदद से आग पर काबू पा लिया गया है. आग में किसी भी तरह की जनहानि की कोई खबर नहीं है हालांकि मवेशियों के मरने की सूचना है.शुक्ला ने कहा कि आग से हुए नुकसान का आंकलन किया जा रहा है. पीड़ितों को प्रशासन की तरफ से सहायता पहुंचाई जा रही है. टेंट बनाकर लोगों के लिए वहां पर खाने पीने का इंतजाम भी किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि शासन की तरफ से निर्देशित मदद पीड़ितों को तत्काल मुहैया करवाई जा रही है. मौके पर प्रशासन और पुलिस के आला अधिकारी मौजूद हैं और लोगों की सहायता कर रहे हैं.ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |FIRST PUBLISHED : April 29, 2022, 23:16 IST
Source link
ED summons codeine smuggling kingpin Shubham Jaiswal; warns of NBW, Interpol notice
ED sources said Shubham Jaiswal was named in a UP police FIR and is one of the accused…

