AC कोच में पत्नी के साथ बैठ गया GRP जवान, TT ने पूछा – ‘टिकट कहां है?’, जवाब सुनते ही कोच में फैल गई दहशत – GRP constable sitting in hirakud express Jhansi suddenly tte checking staff came ask tickets passengers seen Panic situation in AC coach

admin

authorimg

Last Updated:July 02, 2025, 17:24 ISTJhansi Latest News : अमृतसर से विशाखापट्नम की ओर जा रही हीराकुंड एक्सप्रेस में झांसी से एक जीआरपी कांस्टेबल अपनी पत्नी के साथ एसी कोच में बैठ गया. ट्रेन में तैनात टीटी दिनेश कुमार चेकिंग करते हुए जीआरपी सिपाही …और पढ़ेंअमृतसर से विशाखापट्टनम जा रही हीराकुंड एक्सप्रेस में जीआरपी सिपाहियों ने की टीटी से मारपीट…हाइलाइट्सबिना टिकट एसी कोच में बैठा था ललितपुर जीआरपी में तैनात सिपाही. ललितपुर में ट्रेन से टीटीई को उतार लिया, फिर उसे थाने ले गए. घटना हीराकुंड एक्सप्रेस की है, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल. झांसी. झांसी से कटनी जा रही हीराकुंड एक्सप्रेस में बिना टिकट के एसी कोच में ललितपुर जीआरपी में तैनात सिपाही को टोकना टीटीई को महंगा पड़ गया. टीटीई ने सिपाही से ट्रेन का टिकट मांगा था. सिपाही ने ट्रेन के ललितपुर पहुंचते ही अपने साथियों की मदद से बिना किसी सूचना के ट्रेन से टीटीई को उतार लिया और फिर जमकर पीटते हुए उसे थाने ले गए. मामले की जानकारी होने पर जबलपुर टीटीई स्टाफ ने सामूहिक रूप से इस मामले की शिकायत मंगलवार को डीआरएम से की. घटना हीराकुंड एक्सप्रेस की है. टीटीई दिनेश के मोबाइल पर सिपाही का हाथ मारते हुए वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. घटना 30 जून की है.

पूरे मामले में सीआरपी ललितपुर थाने में तैनात सिपाही पर आरोप है कि जनरल का टिकट लेकर वह महिला के साथ झांसी से ललितपुर की यात्रा कर रहा था. एस कोच में बिना टिकट बैठे सिपाही को जब चेकिंग स्टाफ दिनेश कुमार ने टिकट दिखाने को कहा तो सिपाही टीटी से भिड़ गया. दिनेश कुमार ने अपना मोबाइल निकालकर सिपाही की करतूत को कैमरे में कैद करना शुरू किया. इस पर सिपाही ने मोबाइल पर हाथ मार दिया. सिपाही ने दिनेश कुमार को ललितपुर में देखने लेने की धमकी भी दी.

राजस्थान के इन 7 जिलों से गुजरेगी बुलेट ट्रेन, नहीं जुड़ पाएगा जोधपुर!, 657 KM लंबे ट्रैक में बनेंगे 9 स्टेशन

जैसे ही ट्रेन ललितपुर स्टेशन पर रुकी. हीराकुंड एक्सप्रेस के B1 कोच में बैठे सिपाही ने अपने साथियों को मौके पर बुला लिया. B4 में चेकिंग कर रहे टीटीई को को जबरन बोगी से बाहर खींचकर मारते हुए जीआरपी जवान साथ में ले गए. ट्रेन में एकमात्र चेकिंग स्टाफ को बिना किसी सूचना के ट्रेन से उतरकर ले जाने के बाद ट्रेन बिना टीटीई के ही जबलपुर के लिए रवाना हो गई. जीआरपी की सिपाहियों के इस दुस्साहिक वारदात की शिकायत होने के बाद पूरे मामले की जांच के आदेश दिए गए हैं.

मथुरा में है देश का सबसे बड़ा रेलवे जंक्शन, फिर भी यहां क्यों नहीं रुकती सभी ट्रेनें? दिलचस्प है वजह

टिकट चेकिंग स्टाफ संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय सिंह ने बताया, ‘दिनेश कुमार टिकट चेकिंग स्टाफ के सदस्य हैं. उनकी वर्किंग हीराकुंड एक्सप्रेस में झांसी से जबलपुर तक होती है. 30 जून को ड्यूटी के दौरान जीआरपी स्टाफ ललितपुर ने उनके साथ बदतमीजी की. टीटी ने सिर्फ उनसे टिकट मांगा था. जीआरपी सिपाही उसे थाने ले गए और उसके साथ वहां पर मारपीट की. ट्रेन बिना टीटीई के जबलपुर तक गई. हम मारपीट करने वाले जीआरपी स्टाफ के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हैं. हमने डीआरएम झांसी को शिकायती आवेदन दिया है.’

Chaturesh TiwariAn accomplished digital content creator and Planner. Creating enhanced news content for online and social media. Having more than 10 years experience in the field of Journalism. Done Master of Journalism from M…और पढ़ेंAn accomplished digital content creator and Planner. Creating enhanced news content for online and social media. Having more than 10 years experience in the field of Journalism. Done Master of Journalism from M… और पढ़ेंLocation :Jhansi,Jhansi,Uttar Pradeshhomeuttar-pradeshAC कोच में था GRP जवान, TT ने पूछा – ‘टिकट कहां है?’, जवाब सुनते ही मची सनसनी

Source link