Sports

अभिषेक शर्मा की लाइव मैच में तालाशी, बेचैन हो गए सूर्यकुमार यादव, बाल-बाल बची मुंबई| Hindi News



MI vs SRH: आईपीएल 2025 एक से बढ़कर एक आतिशी पारियां देखने को मिल रही हैं. लेकिन जिस पारी से गेंदबाजों की रूह कांपी वो थी अभिषेक शर्मा की 141 रन की पारी. इस शतक के बाद अभिषेक ने एक चिट दिखाकर सेलीब्रेट किया था. अब उस चिट की दहशत ऐसी है कि लाइव मैच में ही अभिषेक की छान-बीन शुरू हो गई. मुंबई के खिलाफ वानखेड़े में भले ही हैदराबाद को 4 विकेट से हार का सामना करना पड़ा. लेकिन अभिषेक की खौफ भरपूर देखने को मिला. 
अभिषेक ने तोड़े थे कई रिकॉर्ड्स
पंजाब के रहने वाले अभिषेक शर्मा आईपीएल में पंजाब किंग्स की ही टीम के लिए विभीषण साबित हुए थे. उन्होंने 12 अप्रैल को रिकॉर्डतोड़ पारी को अंजाम दिया था. मुकाबले में अभिषेक के बल्ले से 10 छक्के और 14 चौके देखने को मिले. 141 रन की रिकॉर्ड पारी के लिए उन्होंने महज 55 गेंदे ही खर्च कीं. 246 रनों का पहाड़ जैसा लक्ष्य भी हैदराबाद ने एकतरफा अंदाज में चेज किया था. अभिषेक ने शतक पर चिट निकालकर सेलीब्रेट किया था, जिस पर लिखा था ‘यह सिर्फ ऑरेंज आर्मी के लिए.’
सूर्या ने की अभिषेक की चेकिंग
वानखेड़े के मैदान पर हैदराबाद की तरफ से उतरे अभिषेक शर्मा शानदार लय में नजर आ रहे थे. इस बीच सूर्या ने उनकी चेकिंग शुरू कर दी. स्काई ने अभिषेक की दोनों पॉकेट में हाथ डालकर चिट खोजनी चाही, लेकिन कुछ नहीं मिला. मैच में अभिषेक शर्मा ने 40 रन की बहुमूल्य पारी खेली और टीम के स्कोर को 162 तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई. 
(@BizNitiRahul) April 17, 2025

ये भी पढ़ें… MI vs SRH: हार के बाद निराश पैट कमिंस… पिच पर फोड़ दिया ठीकरा, 3 विकेट की मेहनत भी बेकार
मुंबई ने जीता मुकाबला
मुंबई की तरफ से कुछ शानदार पारियां देखने को मिली. मुंबई की टीम जीत की पटरी पर लौट चुकी है. हार्दिक एंड कंपनी ने लगातार दूसरी जीत दर्ज की. हालांकि, प्लेऑफ का रास्ता साफ करने के लिए टीम को अभी और भी पापड़ बेलने पड़ेंगे. देखना दिलचस्प होगा कि मुंबई की टीम का सफर यहां से कैसा रहता है. 



Source link

You Missed

GHMC Restores Mogulaiah's Painting
Top StoriesDec 19, 2025

GHMC Restores Mogulaiah’s Painting

Hyderabad: The Greater Hyderabad Municipal Corporation (GHMC) restored Padma Shri awardee Darshanam Mogilaiah’s mural on a flyover pillar…

Scroll to Top