Sports

अभिषेक और दिग्वेश में हो गया पंगा… लाइव मैच में गाली-गलौज, पंत और अंपायर्स ने किया बीच-बचाव| Hindi News



LSG vs SRH: लखनऊ और हैदराबाद के बीच मुकाबले में बवाल देखने को मिला. हैदराबाद के विस्फोटक ओपनर अभिषेक शर्मा और दिग्वेश राठी के बीच तगड़ा क्लैश हो गया. लाइव मैच में गाली-गलौज हुई, अंपायर्स और पंत को मामला शांत कराने के लिए तगड़ी मशक्कत करनी पड़ी. इस कंट्रोवर्सी का मुद्दा भी दिग्वेश का सेलीब्रेशन साबित हुआ, जिसपर उन्हें पहले ही जुर्माना ठोका जा चुका है.
दिग्वेश ने सिग्नेचर सेलीब्रेशन
206 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी हैदराबाद की तरफ से अभिषेक शर्मा धांसू अंदाज में बल्लेबाजी करते नजर आए. उन्होंने महज 18 गेंद में फिफ्टी ठोकी और गेंदबाजों को आसमान ताकने पर मजबूर कर दिया. इस बीच ऋषभ पंत ने दिग्वेश राठी को गेंद सौंपने का फैसला किया. राठी ने 8वें ओवर की तीसरी गेंद पर अभिषेक को अपनी फिरकी में फंसा लिया और सिग्नेचर सेलीब्रेशन से जले पर नमक छिड़का.
अभिषेक का ठनका माथा
दिग्वेश राठी पहले भी अपने सेलीब्रेशन का हरजाना भर चुके हैं. BCCI ने उनपर दो बार जुर्माना ठोका. पिछली बार उन्होंने प्रियांश आर्या के विकेट पर सेलीब्रेट किया था. लेकिन अभिषेक के सामने ये सेलीब्रेशन दिग्वेश को महंगा पड़ गया. दिग्वेश ने अभिषेक को बाहर जाने का इशारा करने के साथ सिग्नेचर सेलीब्रेशन किया, जिसके बाद अभिषेक वापस लौटे और उन्होंने लाइव मैच में दिग्वेश को खरी-खोटी सुना दी. हालांकि, अंपायर्स और ऋषभ पंत दोनों के बीच खड़े रहे और मामला शांत कराया. 
 (@aayushandilya) May 19, 2025

सोशल मीडिया पर खलबली
इस नई कंट्रोवर्सी से सोशल मीडिया पर खलबली मच चुकी है. यह तीसरी बार है जब दिग्वेश राठी पर बीसीसीआई फिर जुर्माना ठोक सकती है. हालांकि, उन्होंने शानदार गेंदबाजी की, अभिषेक के बाद ईशान किशन को भी पवेलियन का रास्ता दिखाया. दिग्वेश ने दोबारा भी उसी अंदाज में सेलीब्रेट किया. 



Source link

You Missed

authorimg
Uttar PradeshDec 19, 2025

ये बच्चा अच्छा है…निरीक्षण करने गए डीएम ने बच्चों का पढ़ाया साइंस, खट्टे-मीठे अंदाज से जीता बच्चों का दिल

Last Updated:December 19, 2025, 09:57 ISTकक्षा में पढ़ाई के दौरान जिलाधिकारी पवन कुमार गंगवार ने बच्चों से पानी…

Scroll to Top