Abhishek Sharma Broke TATA Curvv Glass Video: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच आईपीएल 2025 का 65वां मुकाबला लखनऊ के इकाना क्रिकेट स्टेडियम में हुआ. युवा विस्फोटक बल्लेबाज अभिषेक शर्मा ने मैच में अपने एक तूफानी छक्के से सभी को हैरान कर दिया. अभिषेक ने बुलेट की स्पीड से ऐसा छक्का मारा कि गेंद सीधा स्टेडियम में खड़ी TATA Curvv कार के शीशे पर जा लगी. गेंद लगते ही शीशा टूट गया. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर भी काफी वायरल हो रहा है.
अभिषेक शर्मा ने फोड़ा कार का शीशा
अपनी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी और लंबे छक्के लगाने के लिए फेमस अभिषेक शर्मा ने इकाना में अपनी तूफानी बैटिंग से सचमुच तबाही मचा दी. अभिषेक शर्मा ने अपने एक छक्के से एक कार का शीशा ही तोड़ दिया. यह घटना SRH की पारी के दूसरे ओवर में हुई, जब अभिषेक शर्मा ने भुवनेश्वर कुमार की एक गेंद पर एक जोरदार छक्का जड़ा. गेंद सीधे बाउंड्री के बाहर खड़ी टाटा कर्व (Tata Curvv) कार के विंडशील्ड पर लगी, जिससे शीशा चकनाचूर हो गया. अभिषेक के इस बुलेट शॉट ने स्टेडियम में मौजूद फैंस में रोमांच भर दिया.
— Drizzyat12Kennyat8 (@45kennyat7PM) May 23, 2025
अभिषेक ने खेली तूफानी पारी