Abishek Porel vs Harshal Patel: दिल्ली कैपिटल्स और पंजाब किंग्स के बीच आईपीएल 2024 का दूसरा मैच हुआ. इस मैच में टॉस पंजाब किंग्स के कप्तान शिखर धवन ने जीता और दिल्ली कैपिटल्स को बल्लेबाजी का न्योता दिया. पहले बल्लेबाजी करते हुए दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने अभिषेक पोरेल की तूफानी बल्लेबाजी से निर्धारित 20 ओवर में 174 रन का स्कोर खड़ा किया. पारी के अंतिम ओवरों में बल्लेबाजी करने आए 21 वर्षीय विकेटकीपर बल्लेबाजी अभिषेक पोरेल ने ताबड़तोड़ शॉट्स लगाए. उन्होंने हर्षल पटेल के एक ओवर में चौकों-छक्कों की बरसात करते हुए 25 रन ठोक दिए.
हर्षल पटेल के ओवर में 25 रन पहली पारी के आखिरी ओवर में अभिषेक पोरेल ने हर्षल पटेल की जमकर धुनाई करते हुए 25 रन ठोक दिए. आखिरी ओवर लेकर आए हर्षल पटेल की पहली ही गेंद पर पोरेल ने चौका जड़ दिया. दूसरी गेंद पर उन्होंने तड़तड़ाता छक्का ठोक दिया. तीसरी गेंद फिर चौके के लिए गई. चौथी गेंद पर भी अभिषेक चौका बटोरने में कामयाब हुए. ओवर की पांचवीं गेंद पर बल्लेबाज ने फिर गेंद को स्टैंड्स में डिपॉजिट कर दिया. ओवर की आखिरी गेंद पर 1 रन मिला और दूसरा रन लेने के चक्कर में कुलदीप यादव आउट हो गए.
320 की स्ट्राइक रेट से ठोके रन
अभिषेक पोरेल ने इस मैच की अपनी पारी में 320 की घातक स्ट्राइक रेट से रन बनाए। वह 10 गेंदों में 32 रन बनाकर नाबाद रहे. उनकी इस पारी में 4 चौके और 2 छक्के शामिल रहे. पोरेल की इस ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के दम पर ही दिल्ली की टीम पंजाब किंग्स के सामने जीत के लिए 175 रन का टारगेट रख पाने में कामयाब हुई. पोरेल के अलावा शाई होप ने 25 गेंदों में 2 चौके और 2 छक्कों की मदद से 33 रन जोड़े। मिचेल मार्श (20 रन) और डेविड वॉर्नर (29 रन) सस्ते में पवेलियन लौट गए.
Assam Takes Centre Stage as Dev Menaria Debuts with Action Drama Bihu Attack
For every actor, the journey to the big screen is fuelled by a singular dream; a powerful debut…

