Sports

अभी तो पूरी पिक्चर बाकी है… लंबे समय तक होगी इस भारतीय कप्तान की चर्चा, दुनिया को दिखाए विराट जैसे तेवर



IND vs ENG: एक कप्तान के लिए कूल रहने के साथ-साथ आक्रामकता भी बहुत जरूरी है. आक्रामकता से एक कप्तान को बड़ी ताकत मिलती है, जिसकी मदद से वह अपनी टीम में जोश भरता है. एक कप्तान जो विरोधी टीम के खिलाड़ियों को मुहंतोड़ जवाब देने से पीछे नहीं हटता, उसकी टीम और भी घातक बन जाती है और उसे मैच जीतने के लिए मोटिवेशन भी मिलता है. पहले ये काम टीम इंडिया के लिए विराट कोहली ने किया था और अब शुभमन गिल उस विरासत को आगे बढ़ाने का काम कर रहे हैं. शुभमन गिल ने लॉर्ड्स में जारी तीसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन शनिवार को इंग्लैंड के खिलाड़ियों की आंखों में आंखें डालकर उन्हें मुंहतोड़ जवाब दिया है.
लंबे समय तक होगी इस भारतीय कप्तान की चर्चा
भारत के करोड़ों फैंस के साथ-साथ पूरी दुनिया को शुभमन गिल का यह दबंग अंदाज बेहद पसंद आ रहा है. विराट कोहली जब टेस्ट कप्तान थे, तो उन्हें एक भी मैच में हारना बिलकुल पसंद नहीं था. विराट कोहली ने अपनी आक्रामकता के दम पर टीम इंडिया में जोश भरा और उसे अपने जुनून के जरिए मुश्किल हालात में भी जीतना सिखाया. विराट कोहली क्रिकेट के मैदान पर अपने आक्रामक अंदाज के लिए जाने जाते हैं और जब भी कोई विरोधी खिलाड़ी उन पर अपनी आखें उठाता है, तो वह मुहंतोड़ जवाब देने से पीछे नहीं हटते. विराट कोहली भले ही टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं, लेकिन अब शुभमन गिल उनकी कमी को पूरी करते हुए नजर आ रहे हैं.
(@englandcricket) July 12, 2025

दुनिया को दिखाए विराट जैसे तेवर
लॉर्ड्स में जारी तीसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन शनिवार को आखिरी सेशन में एक नाटकीय घटनाक्रम देखने को मिला. भारत और इंग्लैंड के खिलाड़ी आपस में भिड़ गए. टीम इंडिया के कप्तान शुभमन गिल इस दौरान इंग्लैंड के ओपनर जैक क्रॉउली को उंगली दिखाकर कुछ कहते हुए नजर आए. शुभमन गिल ने जैक क्रॉउली की जमकर खिंचाई की. दरअसल, इंग्लैंड की दूसरी पारी में बल्लेबाजी कर रहे जैक क्रॉउली ने लॉर्ड्स में तीसरे दिन के खेल के आखिरी मिनटों में मैच में समय बर्बाद करने की कोशिश की. जब जसप्रीत बुमराह दूसरी पारी में भारत का पहला ओवर फेंक रहे थे तो स्ट्राइक पर मौजूद जैक क्रॉउली इस दौरान जानबूझकर समय बर्बाद कर रहे थे. जैक क्रॉउली बार-बार जसप्रीत बुमराह को गेंदबाजी करने से रोक रहे थे.
मैदान पर हुआ हाईवोल्टेज ड्रामा
जसप्रीत बुमराह इस बात से खुश नहीं थे, उन्हें लगा कि जैक क्रॉउली समय बर्बाद कर रहे हैं. इस ओवर में नाराज जसप्रीत बुमराह की पांचवीं गेंद सीधे जोर से जैक क्रॉउली के ग्लव्स पर लगती है. जैक क्रॉउली इसके बाद फिजियो को बुलाते हैं, जिससे कप्तान शुभमन गिल और अन्य भारतीय खिलाड़ी बेहद नाराज हो जाते हैं. जैक क्रॉउली की जांच के लिए फिजियो बाहर आए, जिससे और भी समय बर्बाद हुआ. माहौल गरमा गया. शुभमन गिल तो जैक क्रॉउली के पास दौड़े और उंगली दिखाकर उनसे कुछ बात की. बेन डकेट भी शुभमन गिल के बीच में आ गए. मामले को बढ़ता देख अंपायरों ने भी बीच-बचाव किया. इस घटना के दौरान शुभमन गिल ने यह भी साबित कर दिया कि वह भारत के अगले विराट कोहली बनने के लिए तैयार हैं, जो बल्ले और जुबान से विरोधी टीम के खिलाड़ियों को मुंहतोड़ जवाब देंगे.



Source link

You Missed

Scroll to Top