Last Updated:July 10, 2025, 14:40 ISTUP News: एक किसान का कहना है कि कारोबार की शुरुआत एक भैंस से की थी. सबसे पहले एक भैंस का बच्चा लाने के बाद उनका पालन शुरू किया. तब से लेकर आज तक वह लाखों रुपए की कमाई कर चुके हैं. इसके साथ ही एक भैंस की जगह पर …और पढ़ेंफर्रुखाबाद: आज के समय भैंस पालन व्यवसाय पूरे सालभर चलने वाला कमाई वाला व्यवसाय है. भैंस पालन व्यवसाय का पर्यावरण पर कोई प्रभाव नहीं होता है. भैंस पालन व्यवसाय को शुरू करने के लिए अधिक लोगों की आवश्यकता भी नहीं होती है. वहीं भैंस के गोबर का उपयोग खेतों में खाद के रूप में किया जाता है. इसके साथ ही अच्छी नस्ल वाली भैंस की कई राज्यों में बिक्री होती है. इसके कारण उनके लाखों में दाम होने के कारण तगड़ी कमाई हो रही है.
लोकल18 को किसान ने बताया कि वह खेती करते हैं. उन्होंने इस कारोबार की शुरुआत एक भैंस से की थी. सबसे पहले एक भैंस का बच्चा लाने के बाद उनका पालन शुरू किया. तब से लेकर आज तक वह लाखों रुपए की कमाई कर चुके हैं. इसके साथ ही एक भैंस की जगह पर अब इनके पास 25 भैंसे हैं. जो की सुबह शाम फसलों का बना हुआ चारा खाती हैं. वहीं अधिक मात्रा में दूध देती है. इसके साथ ही इसकी कोई अतिरिक्त देखभाल नहीं करनी पड़ती. दोपहर में बचे हुए समय में दूसरे काम करते हैं और सुबह शाम मिलने वाले दूध की बिक्री करके लाभ कमा रहे हैं.
किसान बताते हैं कि जाफराबाद नस्ल की भैंस पालकों के लिए अच्छी होती है. यह बीमार भी कम पड़ती है इसके साथ ही दूध भी अधिक देती है. यह हर मौसम में इसे रखा जा सकता है इसके साथ ही अतिरिक्त कोई भी देखभाल नहीं करनी पड़ती है. बस समय से भोजन पानी और आहार दिया जाता है.
दोगुनी कमाई का सीक्रेटकिसान बताते हैं कि आमतौर पर 15 से 20 हजार रुपए इस नस्ल का बच्चा मिल जाता हैं. क्योंकि यह ग्रामीण क्षेत्र में रहते हैं ऐसे समय पर यहां भूमि पर उगने वाली घास यह खिलाते हैं. जिसके साथ ही घर पर फसलों के अवशेषों का यह चारा बनाकर खिलाते रहते हैं. इससे कोई अतिरिक्त लागत भी नहीं आती है. भैंस से मिलने वाला दूध इसके साथ ही कुंतलों में प्राप्त होने वाली जैविक खाद यानी गोबर जो की फसलों के लिए पोषण का कार्य करती है. इसकी भी अधिक डिमांड रहती है. ऐसे समय पर किसान पहले दूध की बिक्री करते हैं. इसके साथ ही जैविक खाद की बिक्री करते हैं. जब भैंस बड़ी हो जाती है तो उनकी लाखों रुपए की बिक्री करके तगड़ी कमाई करते हैं.Location :Farrukhabad,Uttar Pradeshhomeuttar-pradeshअभी घर लेकर आएं इस नस्ल की भैंस, फिर बहेगी दूध की धारा, बना देगी आपको लखपति