Uttar Pradesh

अब स्टेशनों का भी होगा जन्मदिन…कटेगा केक, सेलिब्रेशन की होगी शाम, जानें क्या कुछ है खास



रजत भट्ट/ गोरखपुरः अब रेलवे स्टेशन का जन्मदिन मनेगा. लोग अब तक इंसानों के ही जन्मदिन सेलिब्रेट करते थे. लेकिन अब जल्द ही लोगों को रेलवे स्टेशन के भी जन्मदिन के सेलिब्रेशन देखने को मिलेंगे. हर तरफ गुब्बारे होंगे और केक काटकर सेलिब्रेट किया जाएगा. इसके लिए रेलवे ने तैयारियां पूरी कर ली है. कुछ खास रेलवे स्टेशन है. जिसमे गोरखपुर रेलवे स्टेशन भी शामिल है.

जिसका जन्मदिन उसकी स्थापना दिवस पर मनाया जाएगा. रेलवे स्टेशन के बर्थडे और सेलिब्रेशन की शाम केक यात्रियों और अधिकारियों के बीच कटा जाएगा. स्टेशन पर चारों ओर गुब्बारे लगे होंगे और स्टेशन का बर्थडे सेलिब्रेट किया जाएगा.

कुछ चुनिंदा स्टेशनों के बर्थडेरेलवे के पास लगभग 500 स्टेशन है. वहीं इनमें कुछ चुनिंदा स्टेशनों के बर्थडे मनाए जाएंगे उनके स्थापना दिवस पर केक काटकर सेलिब्रेशन किया जाएगा. इस दौरान डिवीजन के प्रमुख अधिकारी भी मौजूद रहेंगे. वही रेलवे बोर्ड ने NE रेलवे को प्रस्ताव जारी किया है.

अमृत भारत स्टेशन योजनाजिसमें देश के प्रमुख स्टेशनों को वर्ल्ड लेवल रेलवे स्टेशन और B कैटेगरी के रेलवे स्टेशन को, अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत विकसित किया जाएगा. इसके लिए स्टेशन का बर्थडे मनेंगा एग्जीक्यूशन लगेगा और पुरानी तस्वीरें साझा की जाएगी. वह स्टेशन का इतिहास भी बताए जाएंगे.

इन स्टेशनों का मानेगा बर्थडेजल्दी कुछ चुनिंदा रेलवे स्टेशनों के बर्थडे सेलिब्रेट किए जाएंगे. वही NE रेलवे के CPRO पंकज कुमार सिंह ने बताया की, कुछ रेलवे स्टेशन को सेलेक्ट किया गया है. जिसमें गोरखपुर, वाराणसी, सीतापुर, बस्ती, देवरिया, लखनऊ, इज्जतनगर, गोंडा, बाराबंकी शामिल है. इन स्टेशनों के बर्थडे धूमधाम से मनाए जाएंगे.

बनाई जा रही स्टेशनों के डेट लिस्टजिसमें डिवीजन के अधिकारी और मौके पर यात्रियों के बीच के काटकर सेलिब्रेट किया जाएगा. इसके साथ स्टेशनों के बारे में भी बताया जाएगा. सभी स्टेशनों के डेट लिस्ट बनाई जा रही है. जल्द उनके डेट भी जारी कर दिए जाएंगे. कब कौन से स्टेशन पर बर्थडे सेलिब्रेट किया जाएगा. इसके साथ ही उन स्टेशनों के इतिहास को भी यात्रियों के साथ साझा किया जाएगा.
.Tags: Gorakhpur news, Local18, Travel 18, Uttar pradesh newsFIRST PUBLISHED : November 1, 2023, 10:49 IST



Source link

You Missed

Top StoriesNov 3, 2025

चुनाव आयोग 12 राज्यों और 3 केंद्र शासित प्रदेशों में मंगलवार से मतदाता सूची साफ़ करने की प्रक्रिया शुरू करेगा

नई दिल्ली: चुनाव आयोग की बड़े पैमाने पर मतदाता सूची साफ़ करने की विशेष गहन समीक्षा (एसआईआर) अभियान…

Scroll to Top