अखंड प्रताप सिंह/कानपुर: आजकल हर क्षेत्र में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का इस्तेमाल हो रहा है. प्राइवेट स्कूलों में अब क्लास 6 के बाद से बच्चों के कोर्स में भी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस को जोड़ा जा रहा है, ताकि बच्चों को शुरुआत से ही टेक्नोलॉजी और एआई की समझ हो सके.

वहीं अब प्राइवेट स्कूलों की तर्ज पर सरकारी स्कूलों के बच्चों को भी टेक्नोलॉजी और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के बारे में समझाने के लिए तैयारी की जा रही है. इसके लिए स्मार्ट शिक्षकों की टीम तैयार की जा रही है. जिनको आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का पाठ पढ़ाया जा रहा है, ताकि वह सरकारी स्कूलों के बच्चों को तैयार कर सकें.

मास्टर ट्रेनर दे रहे प्रशिक्षणसरकारी स्कूलों के बच्चों को साइबर सुरक्षा और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के बारे में समझाने के लिए और उनको टेक्नोलॉजी को लेकर सजग करने के लिए क्लास 6 के बाद बच्चों को आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के बारे में पढ़ाया जाएगा. अगले सत्र से शिक्षा विभाग उनके सिलेबस में इसको भी ऐड करेगा. इसके लिए अभी से स्मार्ट शिक्षक तैयार किया जा रहे हैं. स्मार्ट क्लासरूम स्कूलों में तैयार कर दिए गए हैं. वहीं अब शिक्षकों को स्मार्ट बनने की तैयारी की जा रही है जिसके लिए शिक्षकों को आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का प्रशिक्षण दिया जा रहा है. इसके लिए उनकी क्लास चल रही है, मास्टर ट्रेनर शेखर यादव शिक्षकों को तैयार कर रहे हैं.

बच्चों को पढ़ाया जाएगा एआईकानपुर के बेसिक शिक्षा अधिकारी सुरजीत कुमार सिंह ने बताया कि जिस प्रकार से आज देश दुनिया में टेक्नोलॉजी बढ़ रही है. हर चीज में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का इस्तेमाल हो रहा है, जिसको देखते हुए अब सरकारी स्कूलों के बच्चों को भी इससे जोड़ने के लिए अगले सत्र से उनके पाठ्यक्रम में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस को जोड़ने की तैयारी है. इसको लेकर शिक्षकों को अभी से इसके बारे में प्रशिक्षित किया जा रहा है ताकि वह बच्चों को टेक्नोलॉजी और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के बारे में पढ़ सकें.
.Tags: Artificial Intelligence, Kanpur news, Local18, UP Government SchoolFIRST PUBLISHED : November 28, 2023, 23:32 IST



Source link