Uttar Pradesh

अब सीसीएसयू से भी होगा बी फार्मा कोर्स, जानें फीस सहित अन्य डिटेल्स



विशाल भटनागर/मेरठ. जो छात्र छात्राएं में बी फार्मा कर अपना भविष्य बनाना चाहते हैं, लेकिन निजी कॉलेजों की महंगी फीस के कारण कोर्स में अध्ययन नहीं कर पाते, उनके लिए अच्छी खबर है. उत्तर प्रदेश शासन के दिशा निर्देश अनुसार, अब चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय परिसर स्थित सर छोटूराम इंजीनियरिंग कॉलेज में छात्र छात्राओं को बी फार्मा कोर्स का भी अध्ययन कराया जाएगा. जिसके लिए इसी सप्ताह रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया भी ओपन कर दी जाएगी.चरक स्कूल ऑफ बीफार्मा के समन्वयक प्रोफेसर शैलेंद्र शर्मा ने बताया कि छात्र-छात्राओं की मांग को देखते हुए विश्वविद्यालय परिसर स्थित छोटूराम इंजीनियरिंग कॉलेज की ही बिल्डिंग में चरक स्कूल ऑफ़ फार्मेसी के तहत बी फार्मा शुरू किया जा रहा है. जिसके लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. आधुनिक लैब के साथ छात्र-छात्राओं को बेहतर सुविधाओं के बीच अध्ययन कराया जाएगा. उन्होंने बताया कि इसके लिए कुल 100 सीटें निर्धारित की गई हैं.इतनी रहेगी फीसजो स्टूडेंट विश्वविद्यालय परिसर से बी फार्मा कोर्स में अध्ययन करेंगे. ऐसे सभी छात्र-छात्राओं के लिए 55000 रुपए फीस निर्धारित की गई है. वैसे तो पश्चिम उत्तर प्रदेश के विभिन्न प्राइवेट संस्थानों में छात्र-छात्राओं को बी फार्मा कोर्स में अध्ययन कराया जाता है, लेकिन यह फीस लाखों में होती है. ऐसे में काफी लंबे समय से छात्र-छात्राएं इस कोर्स को शुरू करने की मांग कर रहे थे. जिसको देखते हुए चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय की कुलपति प्रोफेसर संगीता शुक्ला द्वारा कोर्स शुरू करने के लिए काफी प्रयास किए गए थे..FIRST PUBLISHED : August 16, 2023, 17:18 IST



Source link

You Missed

authorimg
Uttar PradeshNov 5, 2025

उत्तर प्रदेश मौसम : कंबल-रजाई रखो तैयार! यूपी में गिरने वाला है तापमान, आने वाली है भीषण ठंड, जानें आईएमडी का अपडेट

उत्तर प्रदेश में मौसम का उलटफेर जारी है. बारिश के बाद अब ठंड का सीजन आ रहा है.…

Scroll to Top