Last Updated:August 06, 2025, 16:52 ISTMathura Latest News: प्रेमानंद महाराज इन दिंनों सुर्खियों में है, लेकिन इसी बीच एक 90 साल की महिला की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है जो संत के बारे में चौंकाने वाले खुलासे कर रही है. प्रेमानंद महाराज के खुले कई राज. मथुरा. यूपी के वृंदावन के फेमस संत प्रेमानंद महाराज इन दिनों अपने विवादित बयान के चलते चर्चाओं में हैं. संत ने युवक-युवतियों के चरित्र पर टिप्पणी करते हुए कहा था कि आज कल 100 में से मुश्किल से 2-4 लड़कियां ही पवित्र होती है. इस बयान के बाद कई महिलाएं प्रेमानंद महाराज के विरोध में उतर गई. लेकिन इसी बीच एक 90 साल की महिला की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. वायरल वीडियो एक बृजवासी अम्मा की है, जिनका नाम शीला है. उन्होंने प्रेमानंद महाराज का सालों पुराना एक चौंका देने वाला राज सबके सामने खोला है. आइए जानते हैं आखिर कौन है यह बुजुर्ग औरत जिसने संत को लेकर इतने चौंकाने वाले खुलासे किए है.
90 साल की महिला ने बताया कि प्रेमानंद महाराज अब फेमस संत है मगर सालों पहले वो बनारस में रहा करते थे, उस समय मैं और मेरे पति श्री राम शर्मा जी वनारस आते-जाते थे. मेरे पति वहां पर रस की प्रस्तुति दिया करते थे, वही देखने के लिए संत प्रेमानंद आते थे. फिर एक रोज प्रेमानंद ने मेरे पति से मुलाकात की और कहा कि मुझे अपने साथ वृंदावन ले चलिए. तभी मेरे पति ने उनसे कहा कि बांके बिहारी जिसका हाथ पकड़ लेते हैं वह स्वयं वृंदावन आ जाता है. चिंता मत कीजिए आपका हाथ पकड़कर बांके बिहारी जी वृंदावन ले आएंगे.
वहीं उन्होंने कहा उस समय प्रेमानंद महाराज का रंग रूप बेहद डरावना था, बड़ी-बड़ी जटाएं और फक्कड़ की तरह वह रहते थे. वृंदावन आबे के बाद राधा-रानी की उनपर कृपा हुई और अब वह राधा नाम का प्रचार कर रहे हैं, बीमारी होने के बावजूद भी रात्रि में निकलते हैं और भक्तों को दर्शन देते हैं. 90 साल की अम्मा न कहा कि यह सच है कि उनकी किडनी खराब है. बुजुर्ग महिला की यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है.
अभिजीत चौहानन्यूज18 हिंदी डिजिटल में कार्यरत. वेब स्टोरी और AI आधारित कंटेंट में रूचि. राजनीति, क्राइम, मनोरंजन से जुड़ी खबरों को लिखने में रूचि.न्यूज18 हिंदी डिजिटल में कार्यरत. वेब स्टोरी और AI आधारित कंटेंट में रूचि. राजनीति, क्राइम, मनोरंजन से जुड़ी खबरों को लिखने में रूचि. Location :Mathura,Mathura,Uttar PradeshFirst Published :August 06, 2025, 16:52 ISThomeuttar-pradesh’अब संत मगर प्रेमानंद पहले मेरे पति…’, 90 साल की औरत ने खोला बाबा वो राज…