Uttar Pradesh

अब सामने आएगा बरेली हिंसा का सच! मौलाना तौकीर रजा का राजदार गिरफ्तार

बरेली हिंसा के बाद पुलिस लगातार जांच कर रही है और हिंसा में शामिल लोगों को गिरफ्तार कर रही है. इसी कड़ी में पुलिस तौकीर रजा के 77 मददगारों को तलाश रही है और अपने रडार पर रखी हुई है. इसके अलावा मौलाना तौकीर का अतीक अहमद से भी कनेक्शन का मामला सामने आ रहा है. बरेली पुलिस तौकीर रजा खान के सपोर्टर मोहम्मद आरिफ की तलाश कर रही है, जो अवैध प्लाटिंग करके बनाई गई फेक एंक्लेव कॉलोनी में सक्रिय है. आरिफ पर कई आरोप हैं कि उसने कई लोगों को शेल्टर दिया है.

मौलाना तौकीर रजा का दफ्तर हो गया सील, बरेली नगर निगम ने इत्तेहाद-ए-मिल्लत काउंसिल के दफ्तर को सील कर दिया है. यह कार्रवाई बरेली में की गई है. आईएमसी का दफ्तर एक शॉपिंग कॉम्प्लेक्स के अंदर स्थित था. नगर निगम ने इस शॉपिंग कॉम्प्लेक्स को नाले पर अवैध रूप से बना होने की वजह से चिन्हित किया था. बरेली पुलिस तौकीर रजा खान को लॉजिस्टिक सपोर्ट देने वाले मोहम्मद आरिफ की तलाश कर रही है. आरिफ पर कई आरोप हैं कि उसने कई लोगों को शेल्टर दिया है. मोहम्मद आरिफ अवैध प्लाटिंग करके बनाई गई फेक एंक्लेव कॉलोनी में सक्रिय है, जहां पहले अतीक अहमद के रिश्तेदार सद्दाम को गिरफ्तार किया गया था. अब बरेली हिंसा के कई आरोपियों को भी लॉजिस्टिक सपोर्ट देने का आरोप आरिफ पर ही लगाया गया है. आरिफ के नजदीकी फरहद ने भी तौकीर रजा को इसी इलाके में शेल्टर देकर छिपाया था. फरहद खान, जो तौकीर रजा की पार्टी इत्तेहाद-ए-मिल्लत काउंसिल का जिलाध्यक्ष था, इस मामले में भी पुलिस की जांच में शामिल है.

बरेली हिंसा के बाद पुलिस ने 21 उपद्रवियों को गिरफ्तार किया है और 15 आरोपियों को जेल भेजा है. वहीं 6 का शांति भंग में चालान किया गया है. कोतवाली थाना क्षेत्र से 13 और 12 बारादरी थाना क्षेत्र से दो उपद्रवी जेल भेजे गए. तौकीर रजा के 77 मददगार पुलिस के रडार पर है. इनमें नगर निगम के चार-पांच पार्षद भी शामिल हैं. पुलिस प्रशासन वक्फ संपत्ति पर कब्जा किए हुए नेताओं की लिस्ट भी बना रही है. वहीं तौकीर रजा के बड़े भाई तौफीक रजा ने शांति की अपील की है. बरेली बवाल के बाद पुलिस ने मौलाना तौकीर रजा के करीबी नदीम को गिरफ्तार कर लिया है. नदीम आईएएमसी का पूर्व जिला अध्यक्ष भी रह चुका है. मो नदीम बरेली बवाल के मास्टर माइंड में से एक है. मोहम्मद नदीम ने लगातार पुलिस को गुमराह किया और व्हाट्सअप काल कर लोगों को प्रदर्शन के लिए बुलाता था. बरेली में शुक्रवार को हुए बवाल के बाद शांति है. बरेली पुलिस ने 21 उपद्रवियों को गिरफ्तार किया है और 15 आरोपियों को जेल भेजा है. वहीं 6 का शांति भंग में चालान किया गया है. कोतवाली थाना क्षेत्र से 13 और 12 बारादरी थाना क्षेत्र से दो उपद्रवी जेल भेजे गए. तौकीर रजा के 77 मददगार पुलिस के रडार पर है. इनमें नगर निगम के चार-पांच पार्षद भी शामिल हैं. पुलिस प्रशासन वक्फ संपत्ति पर कब्जा किए हुए नेताओं की लिस्ट भी बना रही है. वहीं तौकीर रजा के बड़े भाई तौफीक रजा ने शांति की अपील की है. बरेली बवाल के बाद पुलिस ने मौलाना तौकीर रजा के करीबी नदीम को गिरफ्तार कर लिया है. नदीम आईएएमसी का पूर्व जिला अध्यक्ष भी रह चुका है. मो नदीम बरेली बवाल के मास्टर माइंड में से एक है. मोहम्मद नदीम ने लगातार पुलिस को गुमराह किया और व्हाट्सअप काल कर लोगों को प्रदर्शन के लिए बुलाता था. बरेली में शुक्रवार को हुए बवाल के बाद शांति है. बरेली पुलिस ने 21 उपद्रवियों को गिरफ्तार किया है और 15 आरोपियों को जेल भेजा है. वहीं 6 का शांति भंग में चालान किया गया है. कोतवाली थाना क्षेत्र से 13 और 12 बारादरी थाना क्षेत्र से दो उपद्रवी जेल भेजे गए. तौकीर रजा के 77 मददगार पुलिस के रडार पर है. इनमें नगर निगम के चार-पांच पार्षद भी शामिल हैं. पुलिस प्रशासन वक्फ संपत्ति पर कब्जा किए हुए नेताओं की लिस्ट भी बना रही है. वहीं तौकीर रजा के बड़े भाई तौफीक रजा ने शांति की अपील की है. बरेली बवाल के बाद पुलिस ने मौलाना तौकीर रजा के करीबी नदीम को गिरफ्तार कर लिया है. नदीम आईएएमसी का पूर्व जिला अध्यक्ष भी रह चुका है. मो नदीम बरेली बवाल के मास्टर माइंड में से एक है. मोहम्मद नदीम ने लगातार पुलिस को गुमराह किया और व्हाट्सअप काल कर लोगों को प्रदर्शन के लिए बुलाता था. बरेली में शुक्रवार को हुए बवाल के बाद शांति है. बरेली पुलिस ने 21 उपद्रवियों को गिरफ्तार किया है और 15 आरोपियों को जेल भेजा है. वहीं 6 का शांति भंग में चालान किया गया है. कोतवाली थाना क्षेत्र से 13 और 12 बारादरी थाना क्षेत्र से दो उपद्रवी जेल भेजे गए. तौकीर रजा के 77 मददगार पुलिस के रडार पर है. इनमें नगर निगम के चार-पांच पार्षद भी शामिल हैं. पुलिस प्रशासन वक्फ संपत्ति पर कब्जा किए हुए नेताओं की लिस्ट भी बना रही है. वहीं तौकीर रजा के बड़े भाई तौफीक रजा ने शांति की अपील की है. बरेली बवाल के बाद पुलिस ने मौलाना तौकीर रजा के करीबी नदीम को गिरफ्तार कर लिया है. नदीम आईएएमसी का पूर्व जिला अध्यक्ष भी रह चुका है. मो नदीम बरेली बवाल के मास्टर माइंड में से एक है. मोहम्मद नदीम ने लगातार पुलिस को गुमराह किया और व्हाट्सअप काल कर लोगों को प्रदर्शन के लिए बुलाता था. बरेली में शुक्रवार को हुए बवाल के बाद शांति है. बरेली पुलिस ने 21 उपद्रवियों को गिरफ्तार किया है और 15 आरोपियों को जेल भेजा है. वहीं 6 का शांति भंग में चालान किया गया है. कोतवाली थाना क्षेत्र से 13 और 12 बारादरी थाना क्षेत्र से दो उपद्रवी जेल भेजे गए. तौकीर रजा के 77 मददगार पुलिस के रडार पर है. इनमें नगर निगम के चार-पांच पार्षद भी शामिल हैं. पुलिस प्रशासन वक्फ संपत्ति पर कब्जा किए हुए नेताओं की लिस्ट भी बना रही है. वहीं तौकीर रजा के बड़े भाई तौफीक रजा ने शांति की अपील की है. बरेली बवाल के बाद पुलिस ने मौलाना तौकीर रजा के करीबी नदीम को गिरफ्तार कर लिया है. नदीम आईएएमसी का पूर्व जिला अध्यक्ष भी रह चुका है. मो नदीम बरेली बवाल के मास्टर माइंड में से एक है. मोहम्मद नदीम ने लगातार पुलिस को गुमराह किया और व्हाट्सअप काल कर लोगों को प्रदर्शन के लिए बुलाता था. बरेली में शुक्रवार को हुए बवाल के बाद शांति है. बरेली पुलिस ने 21 उपद्रवियों को गिरफ्तार किया है और 15 आरोपियों को जेल भेजा है. वहीं 6 का शांति भंग में चालान किया गया है. कोतवाली थाना क्षेत्र से 13 और 12 बारादरी थाना क्षेत्र से दो उपद्रवी जेल भेजे गए. तौकीर रजा के 77 मददगार पुलिस के रडार पर है. इनमें नगर निगम के चार-पांच पार्षद भी शामिल हैं. पुलिस प्रशासन वक्फ संपत्ति पर कब्जा किए हुए नेताओं की लिस्ट भी बना रही है. वहीं तौकीर रजा के बड़े भाई तौफीक रजा ने शांति की अपील की है. बरेली बवाल के बाद पुलिस ने मौलाना तौकीर रजा के करीबी नदीम को गिरफ्तार कर लिया है. नदीम आईएएमसी का पूर्व जिला अध्यक्ष भी रह चुका है. मो नदीम बरेली बवाल के मास्टर माइंड में से एक है. मोहम्मद नदीम ने लगातार पुलिस को गुमराह किया और व्हाट्सअप काल कर लोगों को प्रदर्शन के लिए बुलाता था. बरेली में शुक्रवार को हुए बवाल के बाद शांति है. बरेली पुलिस ने 21 उपद्रवियों को गिरफ्तार किया है और 15 आरोपियों को जेल भेजा है. वहीं 6 का शांति भंग में चालान किया गया है. कोतवाली थाना क्षेत्र से 13 और 12 बारादरी थाना क्षेत्र से दो उपद्रवी जेल भेजे गए. तौकीर रजा के 77 मददगार पुलिस के रडार पर है. इनमें नगर निगम के चार-पांच पार्षद भी शामिल हैं. पुलिस प्रशासन वक्फ संपत्ति पर कब्जा किए हुए नेताओं की लिस्ट भी बना रही है. वहीं तौकीर रजा के बड़े भाई तौफीक रजा ने शांति की अपील की है. बरेली बवाल के बाद पुलिस ने मौलाना तौकीर रजा के करीबी नदीम को गिरफ्तार कर लिया है. नदीम आईएएमसी का पूर्व जिला अध्यक्ष भी रह चुका है. मो नदीम बरेली बवाल के मास्टर माइंड में से एक है. मोहम्मद नदीम ने लगातार पुलिस को गुमराह किया और व्हाट्सअप काल कर लोगों को प्रदर्शन के लिए बुलाता था. बरेली में शुक्रवार को हुए बवाल के बाद शांति है. बरेली पुलिस ने 21 उपद्रवियों को गिरफ्तार किया है और 15 आरोपियों को जेल भेजा है. वहीं 6 का शांति भंग में चालान किया गया है. कोतवाली थाना क्षेत्र से 13 और 12 बारादरी थाना क्षेत्र से दो उपद्रवी जेल भेजे गए. तौकीर रजा के 77 मददगार पुलिस के रडार पर है. इनमें नगर निगम के चार-पांच पार्षद भी शामिल हैं. पुलिस प्रशासन वक्फ संपत्ति पर कब्जा किए हुए नेताओं की लिस्ट भी बना रही है. वहीं तौकीर रजा के बड़े भाई तौफीक रजा ने शांति की अपील की है. बरेली बवाल के बाद पुलिस ने मौलाना तौकीर रजा के करीबी नदीम को गिरफ्तार कर लिया है. नदीम आईएएमसी का पूर्व जिला अध्यक्ष भी रह चुका है. मो नदीम बरेली बवाल के मास्टर माइंड में से एक है. मोहम्मद नदीम ने लगातार पुलिस को गुमराह किया और व्हाट्सअप काल कर लोगों को प्रदर्शन के लिए बुलाता था. बरेली में शुक्रवार को हुए बवाल के बाद शांति है. बरेली पुलिस ने 21 उपद्रवियों को गिरफ्तार किया है और 15 आरोपियों को जेल भेजा है. वहीं 6 का शांति भंग में च

You Missed

Kerala Government Writes to Centre to Freeze Implementation of Scheme in State
Top StoriesNov 12, 2025

केरल सरकार ने केंद्र सरकार को राज्य में योजना के कार्यान्वयन को जमा करने के लिए पत्र लिखा है

केरल की लीडीएफ सरकार ने आखिरकार केंद्र सरकार को पत्र भेजा, जिसमें कहा गया कि पीएम श्री (पीएम…

Gurugram PMLA court frames charges in Rs 2,200 crore SRS Group realty fraud case linked to 81 FIRs
Top StoriesNov 12, 2025

गुरुग्राम पीएमएलए कोर्ट ने 2,200 करोड़ रुपये के एसआरएस समूह की रियल्टी घोटाले से जुड़े 81 एफआईआर से जुड़े मामले में आरोप पत्र तैयार किया है।

एक जांच में पाया गया कि एसआरएस ग्रुप के आरोपित व्यक्तियों और इकाइयों ने निवेशकों को कंपनी में…

R&AW Chief Parag Jain given additional charge as Secretary (Security), Cabinet Secretariat
Top StoriesNov 12, 2025

आरएंडएवी के प्रमुख पराग जैन को कैबिनेट सचिवालय के सचिव (सुरक्षा) के अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया है।

जैन एक अनुभवी खुफिया अधिकारी हैं, जिन्हें मानव और तकनीकी खुफिया के मेल से उच्च-जोखिम वाली ऑपरेशन सिंदूर…

Scroll to Top