प्रयागराज: उत्तर प्रदेश में एक बार फिर से शिक्षक का हैवान चेहरा सामने आया है. राजस्थान के जालौर और यूपी के श्रावस्ती में टीचर की पिटाई से बच्चे की मौत की घटना के बाद अब प्रयागराज में शिक्षक की हैवानियत देखने को मिली है. प्रयागराज में एक शिक्षक के मारने से कक्षा 6 के छात्र के कान का पर्दा फट गया. फिलहाल, आरोपी टीचर को निलंबित कर दिया गया है.
दरअसल, मामला शहर के प्रतिष्ठित बॉयज हाई स्कूल एंड कॉलेज का है, जहां कक्षा 6 के छात्र गलती से आठवीं कक्षा में जाकर बैठ गया. इस बात से टीचर इस कदर खफा हुआ कि उसने बच्चे के कान पर इस कदर जोरदार तमाचा मारा कि उसके कान का पर्दा ही फट गया. आरोपी शिक्षक का नाम ब्रूस डेकन है और उसकी शिकायत मिलने पर प्रिंसिपल डेविड ल्यूक ने जांच कमेटी गठित कर दी है.
राजस्थान के बाद अब UP में शिक्षक बना हैवान, टीचर की पिटाई से 10 साल के छात्र की मौत; मचा कोहराम
बताया जा रहा है कि कैंट थाना क्षेत्र के रहने वाले डॉक्टर इफ्तिखार खान का बेटा अयान खान छठी कक्षा का छात्र है. 31 अगस्त को भूलवश अयान खान कक्षा 8 की क्लास में बैठ गया था, जिससे नाराज शिक्षक ब्रूस डेकन ने दोनों हाथ से इतनी जोर से मारा कि बच्चे के कान का पर्दा फट गया. बच्चे का इलाजा कराया गया है.
अब आगरा में टीचर बना हैवान; कक्षा 2 के छात्र को डंडे से पीट-पीटकर किया बेहोश, वजह है टी-शर्ट
बता दें कि इन दिनों यूपी से हैवानियत के कई मामले सामने आ रहे हैं. इससे पहले यूपी के आगरा और श्रावस्ती से बच्चों की पिटाई का मामला सामने आ चुका है. आगरा में टी-शर्ट पहनने की वजह से टीचर ने छात्र को मारकर बेहोश कर दिया था, वहीं श्रावस्ती में टीचर ने स्टूडेंट को इस कदर पीटा कि उसकी मौत ही हो गई.ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |Tags: Allahabad news, Prayagraj News, Uttar pradesh newsFIRST PUBLISHED : September 02, 2022, 08:51 IST
Source link
Ratle power project in Jammu & Kashmir faces uncertainty as MEIL accuses BJP MLA of interference
SRINAGAR: Uncertainty has enveloped the 850 MW Ratle power project in Jammu and Kashmir after Hyderabad-based Megha Engineering…

