Uttar Pradesh

अब प्लेटफार्म पर 5 रुपए में मिलेगा पानी, रेलवे शुरू करने जा रहा है यह व्यवस्था, यात्रियों को मिलेगी सुविधा



पीयूष शर्मा / मुरादाबाद. रेल मंडल के सभी प्रमुख स्टेशनों पर रेलवे प्रशासन 5 रुपए में यात्रियों को बोतलबंद पानी उपलब्ध कराने जा रहा है. इस बार वॉटर वेंडिंग मशीन का संचालन रेलवे प्रशासन ने सीधे अपने हाथ में लिया है. यात्रियों को कम कीमत में शुद्ध पीने का पानी उपलब्ध कराने के लिए रेल प्रशासन ने 5 साल पहले देशभर के सभी स्टेशनों पर वाटर वेंडिंग मशीन लगाने का संचालन करने के लिए इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन को जिम्मेदारी दी थी.

पहले असफल हो गई थी यह योजना

इसके तहत सभी प्रमुख स्टेशनों के सभी प्लेटफार्म पर वाटर वेंडिंग मशीन लगाई गई थी. लेकिन ठेके पर यह योजना सफल नहीं हो पाई. सरकार की स्वच्छ जल योजना के बाद रेल प्रशासन फिर से वॉटर वेंडिंग मशीन प्लेटफार्म पर लगाने जा रहा है. इस बार योजना सफल साबित हो इस पर जोर दिया जा रहा है. ऐसे में तय हुआ है कि इसका संचालन मंडल रेल प्रशासन खुद करेगा. प्रत्येक वाटर वेंडिंग मशीन के साथ कर्मचारी तैनात होंगे. यात्रियों की मांग पर पानी की बोतल भी उपलब्ध कराई जाएगी. मंडल रेल प्रशासन प्रथम चरण में अधिक यात्रियों वाले स्टेशनों पर यह सुविधा कराएगा.

प्रवर मंडल वाणिज्य प्रबंधक सुधीर सिंह ने बताया कि वॉटर वेंडिंग मशीन रेल मंडल के देहरादून स्टेशन पर शीघ्र शुरू की जाएगी. इस बार योजना असफल नहीं हो पाए इस पर भी ध्यान रखा गया है. रेल मंडल के अन्य प्रमुख स्टेशनों पर यह सुविधा शुरू की जानी है.
.Tags: Central Railway, Indian railway, Moradabad News, UP newsFIRST PUBLISHED : June 10, 2023, 18:07 IST



Source link

You Missed

जीएसटी दरों में कटौती से होने वाले नुकसान की भरपाई पर क्या बोलीं वित्त मंत्री
Uttar PradeshSep 19, 2025

२८ लाख दीपों से जगमगेगा राम नगरी, ३५,००० स्वयंसेवकों के साथ विदेशी रामलीला की दिखेगी झांकी

अयोध्या में दीपोत्सव की तैयारियां शुरू, 28 लाख दीपों से जगमगेगा राम नगरी अयोध्या में दीपोत्सव की तैयारियां…

Scroll to Top