Uttar Pradesh

अब नहीं जाना पड़ेगा 15 किलोमीटर दूर, मुगलसराय के महिला चिकित्सालय में होंगे सभी जांच, 4 घंटे में रिपोर्ट मिल जाएगी

चंदौली जिले के पीडीडीयू नगर स्थित राजकीय महिला चिकित्सालय में अब महिलाओं को सीबीसी जांच के लिए दूर नहीं जाना पड़ेगा. अस्पताल प्रशासन को शासन की ओर से आधुनिक सीबीसी जांच मशीन उपलब्ध करा दी गई है, जिसकी स्थापना के लिए कक्ष तैयार किया जा रहा है. यह सुविधा नवरात्र के दौरान शुरू होने की संभावना है.

अस्पताल के प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ. एस.के. चतुर्वेदी ने बताया कि यहां शहरी क्षेत्र के साथ-साथ आसपास के ग्रामीण इलाकों से भी बड़ी संख्या में महिलाएं और बच्चे जांच के लिए आते हैं. प्रतिदिन लगभग 550 से 600 मरीज ओपीडी में पहुंचते हैं, जिनमें करीब 400 नए और 200 पुराने मरीज होते हैं. चूंकि यह महिला चिकित्सालय है, इसलिए गर्भवती महिलाओं की संख्या भी अधिक रहती है, जिन्हें नियमित रूप से सीबीसी जांच की आवश्यकता होती है.

अब नई मशीन स्थापित हो गई है, जिससे मरीजों को सीबीसी जांच के लिए 5 किलोमीटर दूर भोगवार स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र या 15 किलोमीटर दूर जिला अस्पताल जाने की आवश्यकता नहीं होगी. कई मरीजों को प्राइवेट लैब का सहारा भी लेना पड़ता था, जहां 400 से 500 रुपये तक खर्च होते थे, लेकिन अब अस्पताल में लगभग 1.80 लाख रुपये की लागत से नई मशीन स्थापित कर दी गई है, जिससे लाल रक्त कोशिकाएं, सफेद रक्त कोशिकाएं, हीमोग्लोबिन, हेमेटोक्रिट और प्लेटलेट्स जैसी जांचें की जा सकेंगी.

अस्पताल की सभी जांच अब कंप्यूटराइज्ड हैं. टीबी मरीजों के लिए क्वारंटीन वार्ड, आदर्श टीकाकरण केंद्र, ब्लड स्टोरेज यूनिट और प्रेरणा केंद्र की भी स्थापना की जा चुकी है, जहां मरीजों को मुफ्त में गरमा-गरम भोजन दिया जाता है. साथ ही, अब मरीजों को जांच रिपोर्ट उनके मोबाइल नंबर पर 3-4 घंटे में प्राप्त हो जाएगी. इन सभी कार्यों में जिले के पत्रकारों और मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) का अहम योगदान रहा है.

You Missed

Cancer drug leucovorin may show promise for autism treatment, administration officials say
HealthSep 23, 2025

कैंसर दवा ल्यूकोवोरिन ऑटिज्म के इलाज के लिए आशा की किरण दिखा सकती है, प्रशासन के अधिकारी कहते हैं

न्यूयॉर्क, 20 सितंबर – अमेरिकी स्वास्थ्य अधिकारियों ने एक बार फिर से एक ऐसी दवा की ओर इशारा…

सबसे बड़ी कंपनी ने रखा OpenAI के सिर पर हाथ, AI की जंग में डाले $100 अरब
Uttar PradeshSep 23, 2025

अब नहीं जाना पड़ेगा 15 किलोमीटर दूर, मुगलसराय के महिला चिकित्सालय में होंगे सभी जांच, 4 घंटे में रिपोर्ट मिल जाएगी

चंदौली जिले के पीडीडीयू नगर स्थित राजकीय महिला चिकित्सालय में अब महिलाओं को सीबीसी जांच के लिए दूर…

Scroll to Top