Uttar Pradesh

अब मजदूरों को सर में बोझ ढोने में नहीं होगी तकलीफ, गर्मी भी नहीं लगेगी, इन छात्राओं ने बनाया अनोखा मॉडल



पीयूष शर्मा/मुरादाबाद:दुनिया में प्रतिभा की कोई कमी नहीं है. अब बड़े ही नहीं बच्चे भी अपने गजब के टैलेंट से लोगों को हैरान करते नजर आते हैं. मुरादाबाद में दो छात्राओं ने मिलकर एक ऐसा नवाचार विकसित किया है, जो मजदूरों के लिए काफी फायदेमंद साबित होगा. इतना ही नहीं गर्मियों के दिनों में मजदूरों को गर्मी से भी निजात दिलाएगा.कक्षा 12 की छात्रा नूरी ने बताया कि जो मजदूर भारी वजन उठाते हैं. उनके लिए हमने एक नवाचार विकसित किया है. इस नवाचार से वह अपने सिर के ऊपर भारी वजन को आसानी से रख सकते हैं. इसमें खासियत यह है कि उन्हें इस वजन को पकड़ने की जरूरत नहीं है. सिर पर वजन रखने में उनके हाथ बिल्कुल फ्री रहेंगे. इसके साथ ही इस नवाचार में हमने एक पंख का भी प्रयोग किया है. जिससे वह गर्मी में भी काम कर सकते हैं. इसके साथ ही इसमें हमने लाइट का भी इस्तेमाल किया है. जिससे वह रात में भी आसानी से दिन की तरह काम कर सकते हैं.शिक्षिका ने किया गाइडउन्होंने बताया कि यह हमारी शिक्षिका पूजा मैम की देन है. उन्होंने ही हमें गाइड किया था.तब जाकर हमने यह मॉडल तैयार किया है. इस मॉडल को बनाने में करीब 15 दिन लगे हैं और 1500 से 2000 का खर्चा इसमें आ गया है. उन्होंने कहा कि हमने अक्सर मजदूरों को काम करते हुए देखा था. उसमे मजदूर को सिर पर वजन रखने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता था और वजन को हाथ से पकड़ना भी पड़ता था. उसी को ध्यान में रखते हुए हमने सोचा कि ऐसा मॉडल तैयार किया जाए जिससे मजदूर आसानी से मजदूरी कर सके और उनके हाथ भी फ्री रहे. तब जाकर हमने यह मॉडल बनाया है. तो वहीं शिक्षिका पूजा ने बताया कि कक्षा 12 की छात्रा पूजा ने मजदूरों की मेहनत को देखते हुए एक मॉडल को बनाने की जानकारी ली थी. जिसको हमने बच्चों के साथ मिलकर तैयार कराया है. यह मॉडल बहुत अच्छा मॉडल है. बच्चों ने पूरी मेहनत और लगन के साथ इसे तैयार किया है..FIRST PUBLISHED : November 26, 2023, 13:25 IST



Source link

You Missed

PM Modi wishes Sanjay Raut speedy recovery as Sena-UBT leader takes break citing serious health issue
Top StoriesOct 31, 2025

प्रधानमंत्री मोदी ने संजय राउत को शीघ्र स्वस्थ होने की शुभकामनाएं दीं क्योंकि शिवसेना-यूबीटी नेता गंभीर स्वास्थ्य समस्या का हवाला देते हुए ब्रेक लेते हैं

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शिवसेना (यूबीटी) नेता संजय राउत को शुक्रवार को एक तेजी से स्वास्थ्य सुधार की…

authorimg
Uttar PradeshOct 31, 2025

लखनऊ समाचार: सुल्तानपुर में सरकारी सड़क पर नेताजी की मूर्ति…मामले में कोर्ट ने सरकार से कई सवाल पूछे

लखनऊ: सुल्तानपुर में पूर्व विधायक चंद्रभद्र सिंह की मूर्ति पीडब्ल्यूडी की रोड पर लगाए जाने का मामला अब…

Scroll to Top