Last Updated:May 10, 2025, 23:23 ISTMati Kala Yojana 2025: अगर आप मिट्टी से खिलौने, बर्तन या सजावटी चीजें बनाते हैं या इस काम में रुचि रखते हैं, तो ये खबर आपके काम की है. ‘मुख्यमंत्री माटी कला रोजगार योजना’ के तहत सरकार अपने काम को बढ़ाने या नया …और पढ़ें रामपुर के जिला ग्रामोद्योग अधिकारी भूपेंद्र सिंह ने बताया कि इस योजना के तहत कुम्हारी कला जैसे मिट्टी से बने खिलौने, घरेलू बर्तन जैसे कुल्हड़, सुराही, कप-प्लेट, अचारदानी, फ्लोर टाइल्स, वॉश बेसिन, सजावटी गमले, गुलदस्ते और मिट्टी के अन्य उत्पाद बनाने वाले लोगों को लाभ दिया जाएगा. सरकार इस योजना में पूंजीगत ऋण पर 25 प्रतिशत की सब्सिडी भी देगी. यानी अगर आप 4 लाख का लोन लेते हैं तो एक लाख रुपये सरकार आपको अनुदान के रूप में देगी. आवेदक उत्तर प्रदेश का मूल निवासी हो और उसकी उम्र कम से कम 18 वर्ष होनी चाहिए. माटी कला से जुड़े किसी काम को करना के इच्छुक लोग upmatikalaboard.in वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. आवेदन की जांच के बाद अगर आपको स्कोर कार्ड में 50 प्रतिशत या उससे अधिक अंक मिलते हैं तो आपका आवेदन बैंक को भेजा जाएगा. फिर बैंक की तरफ से लोन पास किया जाएगा. अगर आप मिट्टी की चीजें बनाकर अपना रोजगार शुरू करना चाहते हैं तो ये योजना आपके लिए सुनहरा मौका है. जल्द आवेदन करें और अपने हुनर को रोजगार में बदलें.homeuttar-pradeshअब माटी से बदलेगी कुम्हारों की जिंदगी, इस योजना से मिलेगी नई रफ्तार