अब कीट और खरपतवार की समस्या से कृषि विभाग दिलाएगा किसानों को मुक्ति, बस घर बैठे करना होगा यह काम

admin

क्या है स्पीड चेस की स्पीड, एक सेकेंड में कितनी चाल चल सकता एक प्लेयर?

Last Updated:May 06, 2025, 18:49 ISTकीट रोग और खरपतवार की समस्या के समाधान के लिए एक नई पहल की शुरुआत की गई है. फसल निगरानी एवं निदान प्रणाली के तहत किसानों को मोबाइल एसएमएस या व्हाट्सएप के माध्यम से से कृषि विभाग की तरफ से 48 घंटे में मदद उपलब्ध…और पढ़ेंX

कीटआजमगढ़: खेतों में फसल उगाने के लिए सही तरह से देखभाल आवश्यक है. इसके अलावा, खेतों में लगे हुए फसलों का सही तरह से रख रखाव और बचाव भी बेहद आवश्यक होता है. खरपतवार नियंत्रण सही रूप से न होने से फसलों में रोग लगने का खतरा बढ़ जाता है. इसके अलावा यदि कीटों के कारण फसल खराब हो रही है तो इसके लिए सही रखरखाव के साथ-साथ दवाइयों का छिड़काव भी आवश्यक होता है. ऐसे में किसानों के पास सही जानकारी ना हो पाने के कारण भी कई बार फसलें खराब हो जाती हैं. इस समस्या से छुटकारा दिलाने के लिए कृषि विभाग की तरफ से एक नई पहल शुरू की गई, जिसके तहत किसानों को एसएमएस के माध्यम से सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी.

48 घंटे के अंदर मिलेगी मदद

कृषि निदेशालय ने किसानों को फसलों में कीट रोग और खरपतवार की समस्या के समाधान के लिए एक नई पहल की शुरुआत की है. फसल निगरानी एवं निदान प्रणाली के तहत किसानों को अपनी समस्या मोबाइल पर एसएमएस या व्हाट्सएप के माध्यम से भेजना होगा जिसके बाद उनका समाधान 48 घंटे के भीतर उपलब्ध कराया जाएगा. आजमगढ़ कृषि अधिकारी डॉ गगनदीप सिंह ने बताया कि किसानों के द्वारा बोई गई फसले या भविष्य में बोई जाने वाली सभी फसलों में कीट रोग या खरपतवार की समस्या का समाधान करने के लिए ये नई सुविधा शुरू की गई है.

इन नंबरों पर कर सकते हैं मैसेज

इस सुविधा के माध्यम से किसान अपने फसलों में कीट रोग या खरपतवार की समस्या का समाधान पाने के लिए किसान व्हाट्सएप एसएमएस के माध्यम से अपना रजिस्ट्रेशन नंबर या नाम गांव और विकासखंड का पता जिले का विवरण लिखकर 9452247111 वह 9452257111 पर एसएमएस या व्हाट्सएप के माध्यम से मैसेज कर सकते हैं. जिससे 48 घंटे के भीतर समस्या के निदान के लिए किसानों को सुझाव उपलब्ध कराए जाएंगे. इस पोर्टल पर एसएमएस या व्हाट्सएप पर किसानों द्वारा प्रेषित समस्याओं का निदान व विषय विशेषज्ञों के सुझाव भी मिलेंगे.
Location :Azamgarh,Azamgarh,Uttar Pradeshhomeagricultureकीट-खरपतवार की समस्या से मिलेगी मुक्ति, बस घर बैठ किसानों को करना होगा ये काम

Source link