अब काशी विश्वनाथ धाम जाना होगा आसान, वाराणसी में बन रहा देश का पहला रोप-वे ट्रांसपोर्ट, जानें कितना काम हुआ पूरा?

admin

वाराणसी में बन रहा देश का पहला रोप-वे ट्रांसपोर्ट, जानें कितना काम हुआ पूरा?

Last Updated:May 25, 2025, 10:50 ISTVaranasi Latest News: वाराणसी में देश का पहला रोप-वे ट्रांसपोर्ट बन रहा है, जिससे पर्यटक आसमान से सफर कर सकेंगे. सितंबर 2025 तक चारों स्टेशन का निर्माण पूरा होगा. पीएम मोदी उद्घाटन कर सकते हैं.X

रोपवे ट्रांसपोर्ट के 3 स्टेशन का 87 फीसदी काम पूराहाइलाइट्सवाराणसी में बन रहा देश का पहला रोप-वे ट्रांसपोर्टसितंबर 2025 तक चारों स्टेशन का निर्माण पूरा होगारोप-वे से कैंट से गोदौलिया तक 16 मिनट में सफर

अभिषेक जायसवाल/ वाराणसी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में जल्द ही पर्यटक जमीन के साथ आसमान से भी सफर कर सकेंगे. इसके लिए वाराणसी में देश का पहला रोप-वे ट्रांसपोर्ट बनाया जा रहा है. वाराणसी में कैंट से गोदौलिया तक बन रहे इस रोपवे ट्रांसपोर्ट के निर्माण का काम तेजी से जारी है.  कैंट, विद्यापीठ और रथयात्रा स्टेशन का औसत 87 फीसदी तक काम पूरा हो गया है. बाकी बचे 13 फीसदी काम को भी जल्द ही पूरा कर लिया जाएगा. नेशनल हाइवे लॉजिस्टिक मैनेजमेंट लिमिटेड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी प्रकाश गौड़ के मुताबिक, रोपवे ट्रांसपोर्ट के कैंट,विद्यापीठ और रथयात्रा स्टेशन पर सिविल का वर्क पूरा हो गया. फिलहाल इंटीरियर और उपकरणों के इंस्टॉलेशन का काम किया जा रहा है.

काशी विश्वनाथ की राह होगी आसान

इस रोप-वे ट्रांसपोर्ट के निर्माण के बाद काशी आने वाले पर्यटकों के लिए बाबा विश्वनाथ की राह और भी आसान होगी. कैंट स्टेशन से गोदौलिया तक पहुंचने में उन्हें महज 16 मिनट का वक्त लगेगा. फिलहाल सड़क मार्ग से यदि कैंट से गोदौलिया का सफर किया जाए तो इसमें करीब 35 से 45 मिनट तक का समय लगता है.

सितंबर तक चारों स्टेशन के निर्माण का पूरा होगा काम

वाराणसी के मंडल कमिश्नर एस राजलिंगम ने बताया कि सितंबर 2025 तक रोप वे ट्रांसपोर्ट के चारों स्टेशन के निर्माण का काम पूरा होगा. फिलहाल 30 अप्रैल तक पहले फेज के लिए ट्रायल का काम इसके निर्माण करने वाली कम्पनी ने पूरा कर लिया है. माना जा रहा है सितंबर में इसके निर्माण के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इसका उद्घाटन कर सकतें हैं. इसी साल देव दीपावली से फूल फेज में इसका संचालन शुरू हो जाएगा.जिसके बाद हर दिन करीब 60 हजार लोग इससे सीधे सफर कर पाएंगे.
भारत पाकिस्तान की ताज़ा खबरें News18 India पर देखेंLocation :Varanasi,Uttar Pradeshhomeuttar-pradeshवाराणसी में बन रहा देश का पहला रोप-वे ट्रांसपोर्ट, जानें कितना काम हुआ पूरा?

Source link