अब जींस और हैट नहीं, सफेद लोअर और टी-शर्ट नजर आएंगे राम मंदिर में फोटोग्राफर, लागू हुआ ड्रेस कोड

admin

चुनाव बिहार में, लेकिन उद्धव ठाकरे क्यों चाहते हैं INDIA अलायंस की मीटिंग?

Last Updated:July 14, 2025, 17:17 ISTAyodhya News : राम मंदिर समेत अब पूरे अयोध्या में फोटोग्राफरों के लिए ड्रेस कोड लागू कर दिया गया है. अब ये फोटोग्राफर ड्रेस कोड में ही फ़ोटो खींच सकते है. गौरतलब है कि राम मंदिर निर्माण के बाद आयोध्या में फोटोग…और पढ़ेंअयोध्या: प्रभु राम की नगरी अयोध्या से एक बड़ी खबर सामने आई है. अब अयोध्या में कुछ खास लोगों के लिए ड्रेस कोड लागू कर दिया गया है. गौरतलब है कि रामनगरी के लगभग 60 फोटोग्राफर अब एक ही तरह के कपड़ों में नजर आएंगे. आईजी रेंज प्रवीण कुमार की सख्ती के बाद अयोध्या पुलिस ने नयाघाट, राम की पैड़ी और लताचौक पर फ़ोटो खींचने वाले 60 फोटोग्राफर का सत्यापन किया है. वही पहचान के लिए पुलिस ने सभी को ड्रेस कोड जारी किया है.

गौरतलब है कि अब ये 60 ड्रेस कोड में ही फ़ोटो खींच सकते है. गौरतलब है कि राम मंदिर निर्माण के बाद आयोध्या में फोटोग्राफरों की संख्या में वृद्धि को देखते हुए पुलिस ने ये कदम उठाया है. सूत्रों के अनुसार आए दिन फोटो खींचने के चक्कर में आपसी विवाद को देखते हुए ये फैसला लिया गया है. पुलिस ने सभी फोटोग्राफर को सफेद लोअर और टी-शर्ट पहनने का निर्देश दिया है.

इस कारण लिया गया फैसलासावन का पवित्र महीना चल रहा है और इस महीने में लाखों की संख्या में श्रद्धालु अयोध्या पहुंचते हैं. श्रद्धालुओं को सुरक्षा को लेकर कोई असुविधा न हो, इसको ध्यान में रखते हुए अयोध्या पुलिस ने यह बड़ा निर्णय लिया है और ड्रेस कोड लागू किया है. क्षेत्राधिकारी आशुतोष तिवारी ने बताया कि आगामी त्यौहारों को ध्यान में रखते हुए श्रद्धालुओं की सुरक्षा और सुविधा के लिए जितनी भी एजेंसियां हैं, उनके ड्रेस कोड निर्धारित कर दिए गए हैं. उन्हें मीटिंग करके बता दिया गया है कि सावन मेले के दौरान वे ड्रेस कोड में रहेंगे और अपना आईडी प्रूफ भी साथ लेकर चलेंगे.
Location :Ayodhya,Faizabad,Uttar Pradeshhomeuttar-pradeshअब जींस और हैट नहीं, सफेद लोअर और टी-शर्ट नजर आएंगे राम मंदिर में फोटोग्राफर

Source link