Uttar Pradesh

अब इस जंगल से गुजरेगी ट्रेन… देख सकेंगे पीलीभीत टाइगर रिजर्व का नजारा



सृजित अवस्थी/पीलीभीत. अब तक लोग पीलीभीत टाइगर रिजर्व की खूबसूरती का आनंद लेने के लिए या तो पर्यटन सत्र के दौरान सफारी बुकिंग करते हैं या फिर पीलीभीत टाइगर रिजर्व के जंगलों से गुजरने वाली कुछ सड़कों पर सैर करते हैं. लेकिन जल्द ही लोग ट्रेन में सफ़र करने के दौरान भी पीलीभीत टाइगर रिजर्व के घने जंगलों की खूबसूरती निहार सकेंगे.

जल्द ही पीलीभीत जंक्शन से मैलानी रेलखंड पर संचालन शुरू होने की उम्मीद जताई जा रही है. ऐसे में रेलयात्राओं के शौकीनों के बीच भी इसको लेकर उत्साह देखा जा रहा है. दरअसल, पड़ोसी जिले लखीमपुर में स्थित दुधवा नेशनल पार्क से गुजरने वाले मैलानी-बहराइच मीटरगेज रेलखंड पर यात्रा के दौरान खूबसूरत नजारे का जिक्र कई मुसाफिरों ने अपने ब्लॉगिंग यूटयूब चैनल पर किया है. जिसकी बढ़ती लोकप्रियता को देखते हुए रेलवे की ओर से सैलानियों के विस्टाडोम कोच भी लगाए हैं.

ट्रेन से देख सकेंगे टाइगर रिजर्व की खूबसूरती

आपको बता दें कि पीलीभीत-मैलानी रेलखंड पर पीलीभीत टाइगर रिजर्व की माला रेंज के जंगलों का बड़ा हिस्सा पड़ता है. वहीं, पीटीआर के बाघ व यहां के खूबसूरत जंगल देश-दुनिया में जाने पहचाने जा रहे हैं. अधिकारी अक्टूबर के अंत तक इस रेलखंड पर ट्रेनों के संचालन की उम्मीद जता रहे हैं. ऐसे में इस पीलीभीत टाइगर रिजर्व को पर्यटन से भी जोड़कर देखा जा रहा है. इस रेलखंड पर कुछ साल पहले तक मीटरगेज ट्रेनों का संचालन किया जाता था. ऐसे में पीलीभीत से लखनऊ तक के सफर के लिए लोगों को बरेली या शाहजहॉपुर का रुख नहीं करना पड़ता था.
.Tags: Local18, Pilibhit news, UP newsFIRST PUBLISHED : September 05, 2023, 20:30 IST



Source link

You Missed

Gujarat's farm relief triggers anger across political spectrum
Top StoriesNov 8, 2025

गुजरात के किसानों को राहत देने के फैसले ने राजनीतिक विपक्ष के साथ-साथ व्यापक आक्रोश पैदा किया है

अहमदाबाद: गुजरात सरकार का बहुत बड़ा किसानों के लिए 10,000 करोड़ रुपये का कृषि सहायता पैकेज, जो असामान्य…

Scroll to Top