नई दिल्ली: कोरोना वायरस (Coronavirus) के ओमिक्रॉन वैरिएंट (Omicron Variant) के खतरे के बीच भारत के दक्षिण अफ्रीकी दौरे (India tour of South Africa) को लेकर बीसीसीआई ने दौरे में बड़ा बदलाव कर दिया है. बीसीसीआई की आज हुई बैठक में ये फैसला लिया गया है.
हुआ ये फैसला
न्यूजीलैंड के खिलाफ मौजूदा टेस्ट सीरीज खत्म होने के बाद टीम इंडिया (Team India) को दक्षिण अफ्रीका (South Africa) के लिए रवाना होना है. पुराने शेड्यूल के मुताबिक इस टूर के दौरान तकरीबन 7 हफ्ते में 3 टेस्ट, 3 वनडे और 4 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले जाने थे, लेकिन प्रोग्राम में अब कटौती की गई है. अब भारतीय टीम को 3 टेस्ट और 3 वनडे खेले जाने है. टी20 मैच बाद में खेले जाएंगे.
T20I सीरीज बाद में खेली जाएगी
बीसीसीआई के सचिव जय शाह (BCCI Secretary Jay Shah) ने न्यूजी एजेंसी एएनआई को बताया, ‘भारतीय क्रिकेट टीम दक्षिण अफ्रीका के दौरे (South Africa Tour) पर जाएगी जहां वो 3 टेस्ट और 3 वनडे मैचों की सीरीज खेलेगी, वहीं टी-20 इंटरनेशनल सीरीज बाद में खेली जाएगी.’
एक हफ्ते टला टूर
भारतीय टीम को पहले नौ दिसंबर को रवाना होना था लेकिन अब यात्रा के कार्यक्रम में बदलाव हुआ है जिसके मायने हैं कि पहलाा टेस्ट मूल कार्यक्रम के अनुसार 17 दिसंबर से जोहानिसबर्ग में नहीं हो सकेगा. दक्षिण अफ्रीका नये कार्यक्रम के अनुसार स्थलों की घोषणा अगले 48 घंटे में करेगा. टीम को चार टी20 मैच भी खेलने थे जो अब बाद में खेले जायेंगे.
जय शाह ने दिया बयान
भारतीय क्रिकेट बोर्ड के अधिकारियों की सालाना आम सभा की बैठक के लिये हुई मुलाकात के बाद बीसीसीआई सचिव जय शाह और सीएसए ने यह बयान दिया. शाह ने बयान में कहा,‘बीसीसीआई ने क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका को इसकी पुष्टि कर दी है कि भारतीय टीम तीन टेस्ट और तीन वनडे के लिये जायेगी. चार टी20 मैच बाद में खेले जायेंगे.’ सीएसए ने कहा,‘क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका इसकी पुष्टि करता है कि भारतीय टीम का दौरा मूल कार्यक्रम के अनुसार ही होगा. थोड़े बहुत बदलाव किये गए है मसलन भारतीय टीम के आने का समयअब भारतीय टीम एक सप्ताह विलंब से आयेगी.’कोरोना वायरस का नया वैरिएंट ओमीक्रोन दक्षिण अफ्रीका से ही निकला है और देश में इसके मामले बढते जा रहे हैं.

PIL against Arundhati Roy’s new book cover in Kerala HC
KOCHI: The Kerala High Court on Thursday directed the central government to respond to a Public Interest Litigation…