Sports

अब इस डेट से शुरू होगा साउथ अफ्रीका दौरा, जानिए कब आएगा पूरा शेड्यूल| Hindi News



नई दिल्ली: कोरोना वायरस (Coronavirus) के ओमिक्रॉन वैरिएंट (Omicron Variant) के खतरे के बीच भारत के दक्षिण अफ्रीकी दौरे (India tour of South Africa) को लेकर बीसीसीआई ने दौरे में बड़ा बदलाव कर दिया है. बीसीसीआई की आज हुई बैठक में ये फैसला लिया गया है. 
हुआ ये फैसला 
न्यूजीलैंड के खिलाफ मौजूदा टेस्ट सीरीज खत्म होने के बाद टीम इंडिया (Team India)  को दक्षिण अफ्रीका (South Africa) के लिए रवाना होना है. पुराने शेड्यूल के मुताबिक इस टूर के दौरान तकरीबन 7 हफ्ते  में 3 टेस्ट, 3 वनडे और 4 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले जाने थे, लेकिन प्रोग्राम में अब कटौती की गई है. अब भारतीय टीम को 3 टेस्ट और 3 वनडे खेले जाने है. टी20 मैच बाद में खेले जाएंगे. 
T20I सीरीज बाद में खेली जाएगी
बीसीसीआई के सचिव जय शाह (BCCI Secretary Jay Shah) ने न्यूजी एजेंसी एएनआई को बताया, ‘भारतीय क्रिकेट टीम दक्षिण अफ्रीका के दौरे (South Africa Tour) पर जाएगी जहां वो 3 टेस्ट और 3 वनडे मैचों की सीरीज खेलेगी, वहीं टी-20 इंटरनेशनल सीरीज बाद में खेली जाएगी.’
एक हफ्ते टला टूर 
भारतीय टीम को पहले नौ दिसंबर को रवाना होना था लेकिन अब यात्रा के कार्यक्रम में बदलाव हुआ है जिसके मायने हैं कि पहलाा टेस्ट मूल कार्यक्रम के अनुसार 17 दिसंबर से जोहानिसबर्ग में नहीं हो सकेगा. दक्षिण अफ्रीका नये कार्यक्रम के अनुसार स्थलों की घोषणा अगले 48 घंटे में करेगा. टीम को चार टी20 मैच भी खेलने थे जो अब बाद में खेले जायेंगे. 
जय शाह ने दिया बयान 
भारतीय क्रिकेट बोर्ड के अधिकारियों की सालाना आम सभा की बैठक के लिये हुई मुलाकात के बाद बीसीसीआई सचिव जय शाह और सीएसए ने यह बयान दिया. शाह ने बयान में कहा,‘बीसीसीआई ने क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका को इसकी पुष्टि कर दी है कि भारतीय टीम तीन टेस्ट और तीन वनडे के लिये जायेगी. चार टी20 मैच बाद में खेले जायेंगे.’ सीएसए ने कहा,‘क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका इसकी पुष्टि करता है कि भारतीय टीम का दौरा मूल कार्यक्रम के अनुसार ही होगा. थोड़े बहुत बदलाव किये गए है मसलन भारतीय टीम के आने का समयअब भारतीय टीम एक सप्ताह विलंब से आयेगी.’कोरोना वायरस का नया वैरिएंट ओमीक्रोन दक्षिण अफ्रीका से ही निकला है और देश में इसके मामले बढते जा रहे हैं. 
 



Source link

You Missed

Patient groups urge PM Modi to enforce Delhi HC order to establish National Fund for Rare Diseases
Top StoriesNov 6, 2025

रोगी समूहों ने पीएम मोदी से कहा है कि वे दिल्ली हाईकोर्ट के आदेश को लागू करें ताकि दुर्लभ बीमारियों के लिए राष्ट्रीय फंड स्थापित किया जा सके

नई दिल्ली: भारत में अल्पसंख्यक बीमारियों से पीड़ित बच्चों के परिवारों और एक प्रमुख मरीज समूह ने प्रधानमंत्री…

Trump pushes Sudan peace talks as 30-month war leaves thousands dead
WorldnewsNov 6, 2025

ट्रंप सूडान शांति वार्ता को बढ़ावा देते हैं जबकि 30 महीने का युद्ध हजारों लोगों की मौत के साथ समाप्त होता है

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प की शांति की यात्रा अब सूडान में तेजी से आगे बढ़ रही है, जहां…

भारत ने जारी किए AI के नए नियम, अब हर टेक कंपनी को माननी होंगी ये गाइडलाइंस
Uttar PradeshNov 6, 2025

लंबी कतारों में खड़े होने की परेशानी समाप्त हो गई है; अब आप घर से ही जिला अस्पताल में परामर्श के लिए अपने QR कोड का उपयोग करके बुक कर सकते हैं।

आजमगढ़ में अस्पताल में मरीजों को ओपीडी पर्ची बनवाने के लिए लंबी कतारों में खड़ा नहीं होना पड़ेगा.…

Scroll to Top