Uttar Pradesh

अब आईआईटी से लेकर पीसीएस तक कई बड़े एग्जाम की हो पाएगी आसानी से तैयारी, एआई बॉक्स ‘पाई’ दिलाएगा सफलता..यहां जानें कैसे करता है काम

प्रयागराज: फिजिक्स वाला के संस्थापक अलख पांडेय ने स्कूल के बच्चों की पढ़ाई के लिए एआई पाई (π) बॉक्स लांच किया है. नई तकनीक के पाई बॉक्स से बच्चों की पढ़ाई आसान होगी. वहीं, कंपटीशन की तैयारी कर रहे बच्चों को मदद मिलेगी. प्रयागराज के कटरा में स्थित राजकीय बालिका इंटर कॉलेज में अलख पांडेय ने खास टूल को लांच किया. यह उन बच्चों के लिए बेहद मददगार साबित होगा, जहां इंटरनेट या स्मार्टफोन नहीं है. एक ही बॉक्स में हाईस्कूल, इंटरमीडिएट और अलग-अलग कंपटीशन की तैयारी से जुड़े नोट्स आदि मौजूद रहेंगे, जिसका उपयोग छात्र कर सकेंगे. अलख पांडेय ने पाई (π) बॉक्स का उपयोग करके छात्राओं को पढ़ाया और उनसे बातचीत की.

अलख पांडेय ने बताया कि हम लोगों के द्वारा एआई बॉक्स बनाया गया है. इसे टीवी या प्रोजेक्टर पर लगा सकते हैं. खास बॉक्स से सरकारी स्कूल के बच्चें कॉम्पटीशन की तैयारी करना चाहते हैं, उन्हें पढ़ाई की सारी सामग्री एक ही जगह मिल सकेगी. बॉक्स की मदद से टीवी के ऊपर ही जानकारी मिल सकता है. एआई बॉक्स में आईआईटी, नीट, लॉ और बोर्ड की तैयारी से जुड़े सभी नोट्स हिंदी में आदि उपलब्ध है. इसका प्रयोग अध्यापक कर सकते हैं और इसकी मदद से बच्चों को पढ़ा सकते हैं. हमारा उद्देश्य है कि यह एआई बॉक्स हर गांव में जाए और शहरों में जाए. ताकि, बच्चों बेहतरीन शिक्षा मिल सके. फिलहाल हमने तीन बॉक्स लगाया है.

अलख पांडेय ने कहा कि इसका लाभ स्कूल के अध्यापकों के ऊपर निर्भर करता है. पढ़ाई तो कभी भी इतनी इंटरेस्टिंग नहीं लगेगी, जितना इंस्ट्राग्राम का रील स्क्रॉल करना होता है. इसके लिए अध्यापकों का विशेष योगदान रहेगा. इसका इम्प्लीमेंट कराएंगे तो जरूर लाभ देखने को मिलेगा. मेरी टीम भी समय-समय पर आकर चीजों को देखेगी, ताकि प्रयास सफल हो सके. एक बार वाईफाई से कनेक्ट होने के बाद पता चल जाएगा कि कितना लेक्चर देखा गया है और कितने नोट्स देखें गए हैं. खास बात यह है कि अगर कोई टॉपिक नहीं समझ में आ रहा है, तो इंटरनेट की मदद से बॉक्स में 5 मिनटों में संबधित नोट्स और लेक्चर दिल्ली से ही अपलोड कर देंगे.

अलख पांडेय ने कहा कि हमारा प्रयास है कि ज्यादातर स्कूलों में पहुंच सके. अभी हमने शुरुवात की है. अभी इसका परिणाम देखेंगे. हम हमेशा कहते हैं कि हार नहीं मानना चाहिए. हम भी उसी परिवार से आएं है, जहां इन्वर्टर नहीं था और पढ़ाई के सीमित संसाधन थे. हमने सभी बच्चों को मोटिवेट किया है कि इससे पढ़ाई करें. क्योकि, जिनके पास फोन नहीं है. उनके लिए ये बेहद मददगार है. स्कूल के अंदर ही तैयारी हो सकती है. इसमें, अलग-अलग ऐप भी प्रयोग कर सकते हैं.

अलख पांडेय ने बताया कि एआई बॉक्स में एक कैमरा लगा देने के बाद अटेंडेंस भी बता सकता है. इससे बच्चे अपने डाउट्स भी पूछ सकते हैं. उनके सवाल सीधे फिजिक्स वाला के ऐप पर जाएगा और वहां से जवाब वापस मिल जाएगा. अभी इसे और इम्प्रूव कर रहे हैं. फिलहाल इसे बेचने का प्लान नहीं है. प्लान सफल होने के बाद देखा जाएगा कि क्या हो सकता है.

You Missed

Top StoriesSep 4, 2025

केरल को हर साल ८,०००-१०,००० करोड़ रुपये का नुकसान होगा जीएसटी दरों के रेशनलाइजेशन के कारण: वित्त मंत्री बालागोपाल

नई दिल्ली: केरल को Goods and Services Tax (GST) दरों में कटौती के कारण प्रति वर्ष 8,000 करोड़…

Punjab CM Mann indisposed, Kejriwal tours flood-hit areas without him
Top StoriesSep 4, 2025

पंजाब के सीएम मन्न इंडिस्पोज़ हुए, केजरीवाल उनके बिना बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा करते हुए

चंडीगढ़: पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान अस्वस्थ हैं। वह गुरुवार को कपूरथला जिले के सुल्तानपुर लोधी में भारी…

Scroll to Top