Last Updated:August 11, 2025, 16:45 ISTरेलवे CPRO पंकज सिंह के मुताबिक, इस रूट पर यात्री संख्या लगातार बढ़ रही थी. जिस कारण ट्रेन को रोजाना चलाने का फैसला लिया गया. भविष्य में इस रूट पर और भी ट्रेनों की संख्या बढ़ाने पर विचार किया जा रहा है. यात्रिय…और पढ़ेंगोरखपुर, यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए भारतीय रेलवे ने गोरखपुर-पाटलिपुत्र एक्सप्रेस के संचालन को नियमित करने का फैसला किया है. पहले यह ट्रेन हफ्ते में सिर्फ तीन दिन चलती थी, लेकिन अब यह रोजाना चलेगी. रेलवे के अनुसार, ट्रेन गोरखपुर से चलकर थावे, सीवान होते हुए पाटलिपुत्र जंक्शन पहुंचेगी और वापसी में भी यही रूट अपनाएगी.
इस नए बदलाव से गोपाल गंज, सीवान और आसपास के जिलों के यात्रियों को सीधा फायदा मिलेगा. अभी तक सीमित संचालन की वजह से यात्रियों को पटना जाने के लिए बसों का सहारा लेना पड़ता था. लंबा चक्कर लगाकर ट्रेन पकड़नी पड़ती थी. रोजाना संचालन से लगभग 25 लाख की आबादी को सीधी रेल सुविधा मिलेगी. जिससे व्यापार, शिक्षा और रोजगार के सिलसिले में यात्रा करने वालों को राहत मिलेगी.
यात्रियों को मिलेगा बड़ी राहत
स्थानीय व्यापारियों और छात्रों ने रेलवे के इस निर्णय का स्वागत किया है. इससे समय और पैसे की बचत होगी. साथ ही, लोगों को अधिक आरामदायक और सुरक्षित यात्रा का विकल्प मिलेगा. रेलवे CPRO पंकज सिंह के मुताबिक, इस रूट पर यात्री संख्या लगातार बढ़ रही थी. जिस कारण ट्रेन को रोजाना चलाने का फैसला लिया गया. भविष्य में इस रूट पर और भी ट्रेनों की संख्या बढ़ाने पर विचार किया जा रहा है. यात्रियों को और सुविधाएं मिल सकें.यात्रियों ने उम्मीद जताई है कि आने वाले समय में इस मार्ग पर अतिरिक्त ट्रेनों के साथ-साथ आधुनिक कोच और बेहतर सेवाएं भी शुरू की जाएंगी. गोरखपुर से पटना के बीच रोजाना ट्रेन चलने से न सिर्फ आम लोग. कारोबारी और छात्र समुदाय भी लाभान्वित होंगे.
मुख्य फायदेगोरखपुर से पटना के बीच रोजाना सीधी ट्रेन सेवा. इससे लगभग 25 लाख लोगों को सीधा लाभ है. व्यापार, शिक्षा और रोजगार से जुड़े लोगों को राहत मिलेगा.भविष्य में और ट्रेनों के बढ़ने की संभावना. अब गोरखपुर और बिहार के बीच सफर पहले से आसान, तेज और सुविधाजनक होगा, जिससे क्षेत्र के विकास को भी रफ्तार मिलेगी.Location :Gorakhpur,Uttar PradeshFirst Published :August 11, 2025, 16:45 ISThomeuttar-pradeshहर दिन चलेगी गोरखपुर-पाटलिपुत्र एक्सप्रेस ट्रेन,लाखों यात्रियों को मिलेगी राहत