रिपोर्ट- अंजली शर्माकन्नौज: कन्नौज में अब बुजुर्गों का सहारा बनेगी पुलिस. ऐसे बुजुर्ग जो घर में अकेले रह रहे हैं उनकी पूरी हिफाजत सहित उनकी समस्याओं का जिम्मा पुलिस उठाएगी. बुजुर्गों का हमदर्द बनने के लिए पुलिस ने सवेरा योजना शुरू की थी. इस योजना के तहत अब तक 24 हज़ार बुजुर्गों का पंजीकरण हो चुका है. इनका पूरा रिकार्ड अब पुलिस के पास है. इनसे लगातार पुलिस संपर्क में रहेगी और हाल जानती रहेगी. किसी भी तरह की समस्या के लिए ये अपनी ओर से भी पुलिस से शिकायत कर सकते हैं. पुलिस का दावा है कि इनकी शिकायत पर प्राथमिकता के आधार पर कार्रवाई होगी.पुलिस बनेगी सहारा, यह है योजनाबुजुर्गों की हिफाजत के लिए पुलिस ने सवेरा योजना शुरू की है. इसके तहत थाना पुलिस, चीता मोबाइल, ईगल मोबाइल, पीआरवी घर-घर जाकर जागरूक कर रही हैं. इसके तहत कोई बुजुर्ग यूपी 112 नंबर पर काल करके अपना पंजीकरण करा सकते हैं. पंजीकरण के बाद किसी बुजुर्ग को सुरक्षा संबंधी मदद की जरूरत होती है तो संबंधित थाने की पुलिस या यूपी 112 की पीआरवी मौके पर पहुंचकर सहायता पहुंचाने का कार्य करती है.कैसे होगा पंजीकरणयूपी 112 पर सीधे कॉल करके बुजुर्ग अपना पंजीकरण करवा सकते हैं. प्राथमिक पंजीकरण के बाद स्थानीय थाने की पुलिस या चौकी पुलिस घर जाकर बुजुर्ग के बारे में जानकारी लेगी. बुजुर्ग की समस्या को जानने का प्रयास किया जाता है. आसपास के लोग ही नहीं, अपनों से भी परेशान होंगे तो कार्रवाई की जाएगी. समस्या को दूर करने का प्रयास किया जाएगा. एकाकी जीवन जीने वाले बुजुर्ग पर विशेष नजर रखी जाएगी.क्या बोले एसपीकन्नौज एसपी अमित कुमार आनंद ने बताया कि ऐसे बुजुर्ग को चिन्हित किया जा रहा है जो कि घर पर अकेले रहते हैं. जिनके बच्चे या परिजन किसी काम से बाहर चले जाते हैं लेकिन, ऐसे बुजुर्ग जो घर पर अकेले हैं उनकी देखरेख के लिए पुलिस उनका पंजीकरण कराएगी और समय-समय पर संबंधित थाने चौकी से पुलिसकर्मी उनका हाल खबर लेंगे, ताकि उनको किसी तरह की कोई समस्या हो तो तत्काल उनको मदद मिल सके. उनके द्वारा डायल 112 पर अगर मिस्ड कॉल भी कर दी जाएगी तो उस पर भी तत्काल पुलिस की सुविधा उनको मिलेगी.FIRST PUBLISHED : August 22, 2024, 21:15 IST
South Africa pub attack leaves 9 dead, 10 wounded by gunmen
NEWYou can now listen to Fox News articles! Nine people were killed and at least 10 others wounded…

