Uttar Pradesh

अब घर बैठे मिलेगी लखनऊ विश्वविद्यालय की बीकॉम और एमकॉम की डिग्री, जानें कब से होगा एडमिशन?



अंजलि सिंह राजपूत/लखनऊ : अगर आप लखनऊ यूनिवर्सिटी से बीकॉम और एमकॉम करना चाहते हैं तो आपके लिए एक अच्छी खबर है. दरअसल लखनऊ विश्वविद्यालय को ऑनलाइन पढ़ाई के लिए अप्रूवल को मिल गया है, जिसके बाद इसी सत्र से लखनऊ विश्वविद्यालय अपने पारंपरिक कोर्स में ऑनलाइन पढ़ाई की शुरुआत करने जा रहा है, लेकिन इस सत्र से बीकॉम और एमकॉम की ही ऑनलाइन पढ़ाई की शुरुआत होगी. छात्रों को इसमें प्रवेश कैसे मिलेगा यह दो दिन बाद तय हो जायेगा.

लखनऊ विश्वविद्यालय के प्रवक्ता दुर्गेश श्रीवास्तव ने बताया कि लखनऊ विश्वविद्यालय NAAC A++ कैटेगरी का विश्वविद्यालय है. इसे अब ऑनलाइन शिक्षा के लिए यूजीसी के दूरस्थ शिक्षा ब्यूरो द्वारा अनुमति मिली है. जल्द ही फरवरी 2024 से आरंभ होने वाले सत्र में छात्रों को प्रवेश दिया जाएगा. इन कोर्स के डिग्री की मान्यता विश्वविद्यालय की रेगुलर डिग्री के समान होगी.

परीक्षा के लिए ये होंगे नियमदुर्गेश श्रीवास्तव ने बताया कि बीकॉम के लिए छात्रों को 6 सेमेस्टर पास करने होंगे. प्रत्येक सेमेस्टर में 6 पेपर होंगे जिनका पाठ्यक्रम विश्वविद्यालय के रेगुलर बीकॉम जैसा ही है. छात्रों को सभी क्लास का पीडीएफ और वीडियो ऑनलाइन ही उपलब्ध कराया जाएगा. उनकी समस्यायों और प्रश्नों का समाधान भी शिक्षकों द्वारा ऑनलाइन ही किया जाएगा. 6 माह में मात्र सेमेस्टर परीक्षा के लिए ही छात्रों को विश्वविद्यालय आना होगा. एमकॉम के लिए चार सेमेस्टर (दो वर्ष) पास करने होंगे. ऑनलाइन एजुकेशन प्रोग्राम की फीस कम ही रखी जायेगी.

छात्रों के लिए वरदान होगा ऑनलाइन कोर्सप्रवक्ता दुर्गेश श्रीवास्तव ने बताया कि जो छात्र किसी कारणवश रेगुलर रूप से यूनिवर्सिटी नहीं आ सकते, उनके लिए यह प्रोग्राम एक वरदान स्वरूप है. आने वाले समय में विश्वविद्यालय अन्य पाठ्यक्रमों जैसे अंग्रेजी, संस्कृत, प्राचीन भारतीय इतिहास, अर्थशास्त्र में एमए और बीबीए के लिए भी आयोग में आवदेन करेगा.
.Tags: Local18, Lucknow news, Uttar Pradesh News HindiFIRST PUBLISHED : February 26, 2024, 22:24 IST



Source link

You Missed

69-year-old Indian-origin US citizen murdered in Punjab; UK-based NRI prime suspect
Top StoriesSep 18, 2025

पंजाब में 69 वर्षीय भारतीय मूल के अमेरिकी नागरिक की हत्या, यूके स्थित एनआरआई को मुख्य आरोपी माना जा रहा है

रुपिंदर की हत्या की जांच जारी, पुलिस ने मुख्य आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए प्रयास शुरू किए…

authorimg
Uttar PradeshSep 18, 2025

उत्तर प्रदेश में आफत बने काले बादल, लखनऊ से गोरखपुर तक कैसा रहेगा मौसम, जानें मौसम विभाग का अलर्ट

उत्तर प्रदेश में फिर मानसून के दिन लौट आए हैं। बुधवार (17 सितंबर) को प्रदेश के अलग-अलग जिलों…

Scroll to Top