अब दूसरे देश के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट खेलेगा ये विस्फोटक बल्लेबाज, अचानक फैसले से दुनिया को चौंकाया| Hindi News

admin

अब दूसरे देश के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट खेलेगा ये विस्फोटक बल्लेबाज, अचानक फैसले से दुनिया को चौंकाया| Hindi News



न्यूजीलैंड के पूर्व क्रिकेटर टॉम ब्रूस ने अचानक अपने एक बड़े फैसले से क्रिकेट जगत को हैरान कर दिया है. टॉम ब्रूस अब एक दूसरे देश के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट में खेलेंगे. टॉम ब्रूस अब स्कॉटलैंड के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट में खेलेंगे. टॉम ब्रूस ने इससे पहले न्यूजीलैंड की तरफ से 17 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले थे. टॉम ब्रूस ने न्यूजीलैंड के लिए 17 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 18.60 की औसत से 279 रन बनाए थे. टॉम ब्रूस के बल्ले से इस दौरान 2 अर्धशतक निकले थे. टॉम ब्रूस को न्यूजीलैंड की तरफ से इंटरनेशनल क्रिकेट में खेलने के ज्यादा मौके नहीं मिले थे.
अब दूसरे देश के लिए खेलेगा ये विस्फोटक बल्लेबाज
टॉम ब्रूस अब कनाडा में 27 अगस्त से शुरू हो रहे ICC मेंस क्रिकेट वर्ल्ड कप लीग 2 सीरीज में अपने नए देश स्कॉटलैंड के लिए डेब्यू करेंगे. टॉम ब्रूस अपने पिता के कारण स्कॉटलैंड के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट में खेलने के लिए योग्य हुए हैं. दरअसल, टॉम ब्रूस के पिता स्कॉटलैंड की राजधानी एडिनबर्ग में जन्मे थे. टॉम ब्रूस का स्कॉटलैंड क्रिकेट से जुड़ाव लगभग एक दशक पुराना है. साल 2016 में टॉम ब्रूस ने स्कॉटलैंड की डेवलपमेंट इलेवन टीम के लिए खेलते हुए डरहम अकादमी के खिलाफ नाबाद 132 रन बनाए थे.
अचानक फैसले से दुनिया को चौंकाया
हालांकि तब आईसीसी के नियमों के कारण उनका स्कॉटलैंड के लिए इंटरनेशनल मैच खेलने का सपना पूरा नहीं हो पाया था. अब टॉम ब्रूस ने स्कॉटलैंड के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट में खेलने के लिए योग्यता हासिल कर ली है. स्कॉटलैंड की टीम 29 अगस्त से 6 सितंबर के बीच ओंटारियो में कनाडा और नामीबिया के साथ चार मैच खेलेगा. यह मैच टोरंटो के पास किंग सिटी स्थित मेपल लीफ क्रिकेट क्लब में आयोजित होंगे.
कब सुर्खियों में आए?
टॉम ब्रूस पहली बार 2015-16 सुपर स्मैश के दौरान सुर्खियों में आए थे, जहां उन्होंने सेंट्रल डिस्ट्रिक्ट्स के लिए 140.25 की स्ट्राइक रेट से 223 रन बनाए. अपनी शानदार बल्लेबाजी के लिए मशहूर ब्रूस ने अगले सीजन में भी शानदार प्रदर्शन किया, जिसके दम पर उन्हें बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए न्यूजीलैंड टीम में जगह मिली. हालांकि, अंतरराष्ट्रीय स्तर पर उनके हाथ लगातार सफलता नहीं लगी.



Source link