De Villiers reaction on Kohli-Rohit: साउथ अफ्रीका के पूर्व क्रिकेटर एबी डिविलियर्स (ab de villiers) अपने दोस्त विराट कोहली (virat kohli) के T20 वर्ल्ड कप में खेलने की संभावना से हैरानी नहीं जताई है. उनका कहना है कि विराट ने अपने इंटरनेशनल करियर का मैनेजमेंट बखूबी किया है. बता दें कि कोहली ने आखिरी T20 इंटरनेशनल मैच नवंबर 2022 में इंग्लैंड के खिलाफ T20 वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में खेला था. उन्होंने अफगानिस्तान के खिलाफ T20 (india vs afghanistan t20 series) सीरीज के लिए वापसी की है और आखिरी दो मैच में प्लेइंग-11 का हिस्सा होंगे. डिविलियर्स ने उनकी और रोहित (rohit sharma) की वापसी पर बयान दिया है.
‘मैं बिल्कुल भी हैरान नहीं हूं’
न्यूज एजेंसी PTI से बात करते हुए साउथ अफ्रीका के दिग्गज बल्लेबाज ने कहा, ‘मैं बिल्कुल भी हैरान नहीं हूं. मैं विराट और रोहित के लिए बहुत खुश हूं. आप T20 वर्ल्ड कप में अपनी सर्वश्रेष्ठ टीम भेजकर जीतना चाहते हैं.’ साउथ अफ्रीका टी20 लीग में कमेंटेटर की भूमिका में मौजूद डिविलियर्स ने कहा, ‘मैं समझ सकता हूं कि आलोचना हो रही है क्योंकि युवाओं और उन खिलाड़ियों का मौका छिन गया है, जो लगातार टी20 खेल रहे हैं.’
‘वे वर्ल्ड कप जिताएंगे’
डिविलियर्स (ab de villiers) का मानना है कि रोहित और विराट भारत की सर्वश्रेष्ठ टी20 टीम का हिस्सा हैं. उन्हें वर्ल्ड कप टीम में जगह देने का फैसला सही है. उन्होंने कहा, ‘अपने कैरियर के आखिर में मेरी स्थिति भी ऐसी ही थी. मेरे साथ ऐसा नहीं हुआ, लेकिन विराट (virat kohli) और रोहित (rohit sharma) को मौका मिला है और यह सही फैसला है. आप अपने अनुभवी खिलाड़ियों पर भरोसा कर सकते हैं कि वे वर्ल्ड कप जिताएंगे.’
विराट को लेकर कही ये बात
डिविलियर्स ने विराट के बारे में कहा, ‘विराट की रगों में क्रिकेट है और यही उसकी प्रेरणा है. मैं भी इसी जुनून के कारण खेलता रहा और जिस दिन यह आग ठंडी होती महसूस हुई. मैने खेल से संन्यास ले लिया.’ उन्होंने कहा, ‘उसने जीवन में परफेक्ट संतुलन बना रखा है. वह परिवार के साथ काफी समय बिताता है. उसने अपने कैरियर का मैनेजमेंट भी बखूबी किया है, जो मैं अपने कैरियर के आखिरी पड़ाव पर नहीं कर सका.’
(एजेंसी इनपुट के साथ)
Rijiju calls Rahul Gandhi’s Haryana poll claims ‘false and baseless’, says attempts to defame India will fail
Haryana Congress president Rao Narendra Singh had also said there was no coordination in the party at the…

