AB de Villiers playing Wheelchair Cricket: मिस्टर 360 के नाम से मशहूर साउथ अफ्रीका के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज एबी डिविलियर्स का हाल ही में एक दिल को छू लेने वाला वीडियो सामने आया है. वह मुंबई में व्हीलचेयर क्रिकेट टीम के साथ खेलते नजर आए. दरअसल, डिविलियर्स ‘प्रोजेक्ट मुंबई’ नामक एक पहल के तहत मुंबई व्हीलचेयर क्रिकेट टीम के अभ्यास सत्र में शामिल हुए. उन्होंने न सिर्फ खिलाड़ियों के साथ बातचीत की, बल्कि खुद भी व्हीलचेयर पर बैठकर उनके साथ क्रिकेट खेला और चौके-छक्के उड़ाए. उनका यह अंदाज फैंस को काफी भा रहा है. फैंस उनकी खूब तारीफ कर रहे हैं.
व्हीलचेयर पर बैठकर लगाए शॉट्स
दरअसल, मरीन लाइन्स के इस्लाम जिमखाना में मुंबई व्हीलचेयर क्रिकेट टीम अपना अभ्यास कर रही थी. अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी और मैदान पर हर दिशा में शॉट लगाने की क्षमता के लिए जाने गए डिविलियर्स ने इस सत्र में व्हीलचेयर पर बैठकर अपने कुछ सिग्नेचर शॉट्स खेले, जिससे वहां मौजूद सभी खिलाड़ी और फैंस मंत्रमुग्ध हो गए. उनके चौके-छक्के देखकर दिव्यांग खिलाड़ी और दर्शक बेहद उत्साहित हुए. उन्होंने खिलाड़ियों संग बातचीत भी की.
— Press Trust of India (@PTI_News) May 31, 2025
इस दौरान एबी डिविलियर्स ने खिलाड़ियों के दृढ़ संकल्प, कौशल और उत्साह की जमकर तारीफ की. उन्होंने कहा कि व्हीलचेयर पर इन खिलाड़ियों को मुस्कान के साथ क्रिकेट खेलते देखना एक खूबसूरत अनुभव है. उन्होंने उम्मीद जताई कि भविष्य में इन खिलाड़ियों को और अधिक अवसर, बेहतर सुविधाएं और उपकरणों के लिए स्पॉन्सरशिप मिलेगी. डिविलियर्स ने यह भी कहा कि वह इस नेक काम में अपनी भूमिका निभाना पसंद करेंगे.
जमकर हो रही ABD की तारीफ
ABD के इस कदम की सोशल मीडिया पर खूब तारीफ हो रही है. फैंस उन्हें ‘रियल लीजेंड’ और ‘सच्चा चैंपियन’ बता रहे हैं. कई लोगों ने इसे खेल भावना और मानवीयता का अद्भुत उदाहरण बताया है. बता दें कि ‘प्रोजेक्ट मुंबई’ एक स्वयंसेवी-संचालित पहल है जो लोगों को शहर के लिए योगदान करने के लिए प्रोत्साहित करती है. डिविलियर्स ने इस पहल के ब्रांड चैंपियन के रूप में मुंबई में एक दिन स्वयंसेवा करते हुए बिताया. व्हीलचेयर क्रिकेट खेलने के अलावा उन्होंने मालाबार हिल के एक नागरिक स्कूल का भी दौरा किया, जहां उन्होंने कक्षाओं को उज्जवल और अधिक आकर्षक बनाने के लिए पेंटिंग में मदद की.
— Amir Khan (@Yours_Amir_Khan) May 31, 2025
— Harshit Singh (@harshitsingh_x) May 31, 2025
— Shady (@Shady7sSoul) May 31, 2025
Chandauli’s Mughalsarai area gets a major gift MLA Ramesh Jaiswal inaugurates the Alternate Line project worth Rs 8.34 crore
Last Updated:December 14, 2025, 23:28 ISTChandauli Latest News : मुगलसराय विधानसभा क्षेत्र में बिजली व्यवस्था को मजबूत करने…

