IPL 2025 Playoffs Predicitons: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और कोलकाता नाइटराइडर्स के बीच आईपीएल 2025 का पहला मुकाबल खेला जाएगा. 22 मार्च से इस लीग की शुरुआत हो रही है. 10 टीमों के बीच ट्रॉफी जीतने की जंग होगी. सीजन शुरू होने से पहले आरसीबी और साउथ अफ्रीका के पूर्व दिग्गज एबी डिविलियर्स ने वो चार टीमें चुनी हैं जो प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर सकती हैं. चौंकाने वाली बात यह है कि डिविलियर्स ने 5 बार की चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स को बाहर रखा.
इन 4 टीमों का लिया नाम
अपने यूट्यूब चैनल पर पोस्ट किए गए एक वीडियो में एबी डिविलियर्स ने मुंबई इंडियंस, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु, गुजरात टाइटंस और कोलकाता नाइटराइडर्स को आईपीएल प्लेऑफ में पहुंचने वाली चार टीमों के रूप में चुना है. उन्होंने सीएसके को बाहर रखा. हालांकि, उन्होंने उन्होंने कहा कि उनके फैंस निराश हो सकते हैं.
क्या बोले डिविलियर्स?
डिविलियर्स ने कहा, ‘मुझे लगता है कि मुंबई इंडियंस प्लेऑफ में पहुंच सकती है. मुझे निश्चित रूप से लगता है कि आरसीबी भी इस बार प्लेऑफ में पहुंचेगी, क्योंकि इस बार टीम संतुलन में है और फिर गुजरात टाइटन्स भी प्लेऑफ की दावेदार है. मुझे लगता है कि डिफेंडिंग चैंपियन केकेआर भी प्लेऑफ की दौड़ में होगी और प्लेऑफ में अपनी जगह बनाने में सफल हो सकती है. ये मेरी चार टीमें हैं जो प्लेऑफ में पहुंच सकती हैं.’
CSK को लेकर कही ये बात
डिविलियर्स ने CSK को लेकर कहा, ‘हां, मैंने CSK को इसमें नहीं चुना है. यह एक मजबूत टीम है, CSK के फैंस निराश हो सकते हैं, लेकिन मैं इन चार टीमों के साथ ही जाऊंगा.’ साउथ अफ्रीका के इस दिग्गज ने आरसीबी को लेकर भी बयान दिया, जिसमें विराट कोहली के बैटिंग कप्तान बनने की बात कही. उन्होंने कहा, ‘विराट को इस टूर्नामेंट में बल्लेबाजी विभाग का कप्तान होना चाहिए और वास्तव में चीजों को एक साथ रखना चाहिए. स्मार्ट क्रिकेट खेलना चाहिए ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि बल्लेबाजी क्रम में कोई गिरावट न आए.’