Uttar Pradesh

अब छुट्टा गोवंशों से मिलेगी निजात, दिखते ही करें ये काम, ग्राम प्रधान सहित सचिव और लेखपाल को दिए गए खास निर्देश

पीयूष शर्मा/मुरादाबाद: छुट्टा गोवंश और जानवरों से किसान लगातार परेशान हैं. आए दिन ये पशु किसानों को भारी नुकसान पहुंचाते हैं और उनकी खड़ी फसलों को चर जाते हैं और खराब कर देते हैं. अब किसानों की इस समस्या का जल्द ही समाधान होने वाला है. पशु चिकित्सा विभाग इस दिशा में तेजी के साथ काम कर रहा है. पशु चिकित्सा विभाग ने ग्राम प्रधान, सेक्रेटरी सहित आदि लोगों को निर्देश दिए हैं और कहा है कि इस तरह के छुट्टा पशुओं को पकड़कर आश्रय स्थल तक पहुंचाने का काम किया जाए. यदि आपके भी आसपास, गांव और मोहल्ले में कहीं छुट्टा पशु नजर आए तो अपने ग्राम प्रधान के मोबाइल नंबर पर कॉल कर उन्हें सूचना दें. वह उसे गौ आश्रय स्थल तक पहुंचाने का काम करेंगे.मुस्तैदी से चल रहा कामगोवंश पशुओं के संरक्षण को लेकर पशुपालन विभाग काम कर रहा है. मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ अनिल कंसल ने बताया की जो पशु जिन इलाकों में खुले में घूम रहे हैं उस इलाके के नागरिक ग्राम पंचायत स्तर पर सेक्रेटरी, ग्राम प्रधान, लेखपाल को सूचित करें. उन्होंने बताया कि इन सभी को बताया गया है कि आवार पशुओं से जुड़ी कोई भी सूचना आती है तो उस पशु को गौ आश्रय स्थल पर पहुंचने का काम करें या हमें सूचित करें.सड़कों पर घूम रहे ऐसे पशुओं से कभी-कभी हादसे भी हो जाते हैं और जानवरों के साथ ही लोगों की जान तक चली जाती है. इसलिये जरूरी है कि जब हम अपना ध्यान रखते हैं तो गोवंशीय पशु का भी ध्यान रखना चाहिए. पशुपालन विभाग बेहतर तरीके से अपनी जिम्मेदारियों को निभाने का काम कर रहा है.सूचना देकर निभाएं फर्जयदि किसी भी मोहल्ले, गांव, खेत-खलिहान में छुट्टा पशु घूमते हुए नजर आएं तो अपने ग्राम प्रधान, सेक्रेटरी या पशु चिकित्सा विभाग में सूचना देकर इन छुट्टा गोवंश पशुओं को पकड़वाकर उन्हें आश्रय स्थल तक पहुंचाने में अपना फर्ज निभाएं. इससे छुट्टा पशुओं से भी निजात मिलेगा.FIRST PUBLISHED : July 13, 2024, 19:45 IST

Source link

You Missed

perfGogleBtn

Scroll to Top