अब बुजुर्ग घर बैठे बना सकेंगे आयुष्मान कार्ड, मिलेगा 5 लाख तक का मुफ्त इलाज, जानें पूरी प्रक्रिया

admin

authorimg

Last Updated:May 15, 2025, 13:37 ISTलखीमपुर में आयुष्मान भारत योजना के तहत 10.8 लाख कार्ड बनाए गए हैं. 70 साल से अधिक उम्र के बुजुर्ग अब घर बैठे कार्ड बना सकते हैं. जिले में 84 अस्पताल योजना से जुड़े हैं.X

आयुष्मान योजना हाइलाइट्सलखीमपुर में 10.8 लाख आयुष्मान कार्ड बने.70 साल से अधिक उम्र के बुजुर्ग घर बैठे कार्ड बना सकते हैं.जिले में 84 अस्पताल आयुष्मान योजना से जुड़े हैं.लखीमपुर: जिले में आयुष्मान भारत योजना के तहत अब तक 10.8 लाख लोगों के आयुष्मान कार्ड बनाए जा चुके हैं. इस योजना के तहत हर कार्डधारक को साल में 5 लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज सरकारी और पंजीकृत प्राइवेट अस्पतालों में मिल सकता है. जिले में फिलहाल 84 अस्पताल योजना से जुड़े हुए हैं, जिनमें 17 प्राइवेट अस्पताल भी शामिल हैं. यह जानकारी जिले के मुख्य चिकित्सा अधिकारी (CMO) डॉ. संतोष गुप्ता ने दी.

मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि अब 70 साल से अधिक उम्र के बुजुर्गों को आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए कहीं जाने की जरूरत नहीं है. वे अपने मोबाइल से घर बैठे कार्ड बना सकते हैं, जिससे उन्हें भागदौड़ नहीं करनी पड़ेगी और समय व पैसे की बचत भी होगी. अब तो घर बैठे बायोमेट्रिक सत्यापन भी संभव हो गया है. इस सुविधा से जिले के हजारों बुजुर्गों को राहत मिलेगी.

आयुष्मान कार्ड घर बैठे कैसे बनाएं?

सबसे पहले अपने मोबाइल में ‘आयुष्मान भारत ऐप’ डाउनलोड करें.

ऐप खोलने पर दाईं ओर लॉगइन पर क्लिक करें.

फिर ‘बेनिफिशियरी’ (लाभार्थी) का विकल्प चुनें और कैप्चा भरकर मोबाइल नंबर से ओटीपी के जरिए लॉगइन करें.

तीसरे पेज पर आने के बाद ‘स्कीम’ (योजना) का विकल्प चुनें और उसमें PMJAY (प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना) को सेलेक्ट करें.

इसके बाद आधार नंबर, जिला और कैप्चा कोड भरें.

फिर पेज के नीचे दिए गए “Click Here for Enrollment” पर क्लिक करें.

अगर लाभार्थी की उम्र 70 साल से अधिक है, तो अगला पेज खुल जाएगा.

चौथे पेज पर बायोमेट्रिक सत्यापन किया जाएगा – जिसमें व्यक्ति की तस्वीर मोबाइल कैमरे से खींचनी होगी.

ये प्रक्रिया पूरी होते ही कार्ड जनरेट हो जाएगा. चार दिन बाद दोबारा लॉगइन कर अंतिम पेज से कार्ड डाउनलोड किया जा सकता है.

कौन लोग इस योजना के लिए पात्र हैं?

2011 की सामाजिक-आर्थिक जनगणना में शामिल परिवार.

राशन कार्ड में 6 या उससे अधिक सदस्य होने वाले परिवार.

अंत्योदय कार्डधारक और ऐसे परिवार जिनमें सभी सदस्य 60 साल से ऊपर हों.

70 साल से अधिक उम्र वाले बुजुर्ग.

आशा और आंगनबाड़ी कार्यकर्ता.

पंजीकृत श्रमिक.

इस नई सुविधा के जरिए अब बुजुर्गों और जरूरतमंदों को सरकारी स्वास्थ्य योजनाओं का लाभ आसानी से मिल सकेगा और उन्हें इलाज के लिए इधर-उधर भटकना नहीं पड़ेगा.
Manish Kumarमनीष कुमार पिछले 15 सालों से न्यूज की दुनिया में सक्रिय हैं. रेडियो, टीवी से लेकर डिजिटल मीडिया तक के सफर में कई संस्थानों के साथ काम किया है. पिछले 5 साल से News18Hindi में कार्यरत हैं. खेल से राजनीति और फिर ब…और पढ़ेंमनीष कुमार पिछले 15 सालों से न्यूज की दुनिया में सक्रिय हैं. रेडियो, टीवी से लेकर डिजिटल मीडिया तक के सफर में कई संस्थानों के साथ काम किया है. पिछले 5 साल से News18Hindi में कार्यरत हैं. खेल से राजनीति और फिर ब… और पढ़ेंभारत पाकिस्तान की ताज़ा खबरें News18 India पर देखेंLocation :Lakhimpur,Kheri,Uttar Pradeshhomeuttar-pradeshअब बुजुर्ग घर बैठे बना सकेंगे आयुष्मान कार्ड, मिलेगा 5 लाख तक का मुफ्त इलाज

Source link