कृष्ण गोपाल द्विवेदी/बस्ती : महिलाओं को आत्मनिर्भर और सशक्त बनाने के लिए सरकार द्वारा कई प्रकार की योजनाएं चलाई जा रही है. जिससे महिलाएं आय अर्जित कर आत्मनिर्भर बन सके और अपना तथा अपने परिवार का भरण-पोषण कर सके. उसी क्रम में अब महिलाओं को मत्स्य पालन के क्षेत्र में प्रशिक्षण देकर उनको मछली पालन करने के प्रति प्रेरित किया जा रहा है. जिसमें सरकार द्वारा उनको सब्सिडी भी दी जाएगी.आपको बता दें कि समूह की महिलाओं को रोज़गार मुहैया कराने और आत्म निर्भर बनाने के लिए बस्ती जनपद के सभी 1247 ग्राम पंचायतों में से एक-एक तालाब का चयन किया जाएगा. जिसका रकबा कम से कम 0.2 हेक्टर में रहेगा. चयन के बाद इस तालाब का मनरेगा के तहत जीर्णोद्धार किया जाएगा. फिर मत्स्य विभाग के सहयोग से इन तालाबों में 80 हज़ार रुपए मछली पालन पर खर्च किए जाएंगे. जिसमें 2500 मछली के बच्चे डाले जाएंगे. जिससे अनुमान है कि 10 क्विंटल मछली हर साल पैदा होंगी फिर उसके लिए समूह की महिलाओं को बाजार उपलब्ध कराया जाएगा. जिससे महिलाओं को रोज़गार प्राप्त हो सकेगा और उनके आय में भी इजाफा होगा.6 प्रजाति की मछलियां होंगी तैयारजिला मत्स्य अधिकारी संदीप कुमार वर्मा ने बताया कि वातावरण के अनुकूलता के आधार पर 6 प्रजाति की मछलियों का उत्पादन किया जाएगा. उसमे से रोहू, नैन, भाकुर, सिल्वर कॉर्प, ग्रास व कामन कार्प शामिल हैं. इसके लिए तालाब को तीन लेयर में बांटा जाएगा ऊपरी लेयर में सिल्वर व भाकुर, मध्यम लेयर में रोहू व ग्रास तो वही सबसे निचले लेयर में नैन व कॉमन कार्प होंगे..FIRST PUBLISHED : November 21, 2023, 21:38 IST
Source link

ED summons ex-cricketers Robin Uthappa and Yuvraj Singh, actor Sonu Sood in betting app case
DELHI: The Enforcement Directorate (ED) has summoned former cricketers Robin Uthappa and Yuvraj Singh, and actor Sonu Sood…