मेरठ के युवाओं के लिए बड़ी खुशखबरी है। उत्तर प्रदेश सरकार ने मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास योजना शुरू की है, जिसके तहत युवाओं को बिना ब्याज के 5 लाख रुपये तक का लोन मिलेगा। यह योजना युवाओं को स्वरोजगार की ओर बढ़ाने के लिए शुरू की गई है।
इस योजना के तहत युवाओं को बैंक के माध्यम से 5 लाख रुपये तक का लोन उपलब्ध कराया जाएगा। खास बात यह है कि इस योजना में सरकार खुद 10% तक की मार्जिन मनी उपलब्ध कराती है। इतना ही नहीं, लोन पर लगने वाला ब्याज भी सरकार ही चुकाएगी।
मेरठ जिला उद्योग केंद्र के उपायुक्त दीपेंद्र कुमार ने बताया कि मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास योजना के जरिए अब युवा आसानी से स्टार्टअप की शुरुआत कर सकते हैं। आवेदन की प्रक्रिया ऑनलाइन रखी गई है। इसके तहत युवाओं को बैंक के माध्यम से 5 लाख रुपये तक का लोन उपलब्ध कराया जाएगा।
मेरठ को मिला है 2300 लोन का लक्ष्य
दीपेंद्र कुमार ने बताया कि मेरठ जिले में कुल 2300 युवाओं को इस योजना के तहत लोन देने का लक्ष्य है। अप्रैल 2025 से अगस्त 2025 तक 767 युवाओं को लोन दिया भी जा चुका है और वे अपने काम की शुरुआत कर चुके हैं। अब तक कुल 2800 आवेदन प्राप्त हुए हैं, जिनकी जांच प्रक्रिया चल रही है।
आवेदन के लिए जरूरी डॉक्यूमेंट
जो भी युवा इस योजना के तहत लोन लेना चाहते हैं, उन्हें कुछ जरूरी दस्तावेज जमा करने होंगे। इनमें पैन कार्ड, आधार कार्ड, मूल निवास प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, प्रोजेक्ट रिपोर्ट, स्किल डेवलपमेंट सर्टिफिकेट और न्यूनतम आठवीं कक्षा की शैक्षिक योग्यता का प्रमाण पत्र शामिल है। इन दस्तावेजों के साथ आवेदन करने के बाद बैंक के माध्यम से लोन दिया जाएगा।
छह महीने बाद शुरू होगी EMI
इस योजना की खास बात यह भी है कि युवाओं को EMI चुकाने की सुविधा छह महीने बाद से शुरू होगी। यानी शुरुआती समय में उन्हें कारोबार को खड़ा करने का पूरा मौका मिलेगा।
अधिक जानकारी के लिए युवा मेरठ जिला उद्योग केंद्र की आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं या फिर सूरजकुंड स्थित कार्यालय से संपर्क कर सकते हैं।